Join Our Telegram Group

CBSE 10th, 12th Term 2 Exam: एग्जाम देने जा रहे छात्र इन बातों का रखें ध्यान, बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

CBSE Term 2 Exam परीक्षा कल यानि की 27 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है। CBSE 10th, 12th Term 2 Exam की शुरुआत केवल वोकेशनल सब्जेक्ट से होगी। देशभर में लगभग 7412 परीक्षा केंद्र बनाए गये है। CBSE board ने सभी छात्रों के लिए परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसे फॉलो करना बहुत जरूरी है। कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड जरुर साथ लेकर जाएँ। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से परीक्षा के लिए छात्रों को किन बातों को विशेष ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में जानते है।

CBSE Term 2 Exam
CBSE Term 2 Exam

CBSE 10th, 12th Term 2 Exam परीक्षा के दिन इन गाइडलाइन का पालन करें

एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ

छात्र को परीक्षा सेंटर में बैठने की अनुमति तब होगी जब उसके पास एडमिट कार्ड होगा, इसलिए एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ

कोविड गाइडलाइंस का पालन करें

प्रत्येक छात्र को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है, इसके लिए मास्क लगाएं, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कोई भी वांछित वस्तु न लेकर जाएं

अपने साथ कोई भी वांछित वस्तु न लेकर जाएं, जैसे कि मोबाइल फोन, ईयरफोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान।

एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुचें

आप एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुचें ताकि आप आसानी से अपना सीटिंग अरेंजमेंट देख सकें। संयम से काम लें, कभी आप लेट हो जाते है तो आपका सारा जल्दी पहुचने में लगेगा, जिससे आपकी परफॉरमेंस पर असर पड़ सकता है।

किसी से कोई मदद ना मांगे

छात्र को यह कोशिश करनी चाहिए कि परीक्षा केंद्र पर किसी से कोई पेन या स्केल मांगना न पड़े, इसलिए घर से सभी जरूरी चीजे साथ लेकर जाएँ।

आस-पास पूछताछ ना करें

परीक्षा सेंटर में आप आस-पास पूछताछ ना करें, अगर बात करते है तो इसका असर आपकी परीक्षा पर पड़ सकता है। अक्सर परीक्षा में आस-पास पूछताछ करने पर पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए सावधान रहें।

समस्या होने पर इंविजीलेटर ले मदद

किसी भी समस्या के लिए आप साथी की मदद बिल्कुल न लें। एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह की समस्या होने पर आप मौजूद इंविजीलेटर से पूछें।

इंविजीलेटर से न करें बहस

इंविजीलेटर से बहस बिल्कुल न करें। वे शिक्षक हैं और उनकी बात मानना हमारा कर्तव्य है।

अपनी सेहत का रखें ध्यान

इस समय देशभर में गर्मी असर बहुत बढनें लगा है, इसलिए छात्रों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना है, साथ ही अपने खान पान का विशेष ध्यान रखें, ताकि तबियत ख़राब होने पर आप किसी परेशानी का सामना न कर पाएं।

Leave a Comment

%d bloggers like this: