Chhattisgarh Board 10th Toppers List 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं के टॉपर्स सूची जारी कर दी गयी है. छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुमन पटेल (Suman Patel) है. यह छात्रा रायपुर की रहने वाली है. इसके साथ ही सोनाली बाला ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दोनों की छात्राओं ने कुल प्राप्तांक में से 592 अंक प्राप्त किये हैं.
वहीँ दुसरे स्थान पर आशिफा शाह दामिनी वर्मा, मुस्कान अग्रवाल, काहेफ अंजुम, कमलेश सरकार और जय प्रकाश कश्यप रहे एवं तीसरे स्थान पर मीनाक्षी प्रधान, क्रिश कुमार, ग्रीतू चंद्रा और हर्षिका चौरादिया रहें.
CG Board Class 10th Toppers List 2022
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम एक साथ 14 मई 2022 को जारी किया गया. परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्र ऑफिसियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 74.23% रहा एवं कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 79.30% रहा.
Chhattisgarh Board 10th Toppers List 2022: देखें रैंक लिस्ट
पहला स्थान | सुमन पटेल सोनाली बाला |
दूसरा स्थान | आशिफा शाह दामिनी वर्मा जय प्रकाश कश्यप मुस्कान अग्रवाल काहेफ अंजुम कमलेश सरकार |
तीसरा स्थान | मीनाक्षी प्रधान क्रिश कुमार ग्रीतू चंद्रा हर्षिका चौधरी |
CG Board 10th Result 2022 | Click Here |
CG Board 12th Result 2022 | Click Here |
टॉपर्स को मिलेगी हेलिकॉप्टर राइड
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स विद्यार्थियों को हेलिकॉप्टर राइड कराई जाएगी.
CG Board Class 10th Result 2022: ऐसे करें रिजल्ट चेक
- ऑफिसियल वेबसाइट esults.cg.nic.in पर जाएँ.
- अब High Scholl 10th Examination Result 2022 पर क्लिक करें.
- रोल नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा.
CG Board Class 10th Result 2022 Link
CGBSE 10th Result Check Link | Click Here |
CGBSE Class 12th Result Link | Click Here |
Our Website | Click Here |