Join Our Telegram Group

Chhattisgarh MGNREGA Job Card List 2023- छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे?

Chhattisgarh MGNREGA Job Card List: सरकार मनरेगा के तहत एक जॉब कार्ड बनाती है, जोकि मजदुर वर्ग के लोगो के लिए होता है। इस कार्ड के जरिये मजदुर वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते है, और साथ ही उन्हें कई सारी योजनाओं से लाभन्वित किया जाता है। मनरेगा योजना का पूरा नाम “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार” ( Mahatma Gandhi National Rural Employment ) है। इसे नरेगा योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप Chhattisgarh MGNREGA Job Card List कैसे देखते है, इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन मनरेगा जॉब कार्ड सूची चेक कर सकता है। आइये हमारे साथ बनें रहे और कृपया इस लेख का अध्ययन अंत तक करिये।

MGNREGA Job Card List

Chhattisgarh MGNREGA Job Card 2022

नरेगा जॉब लिस्ट में नाम देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट की मदद से देख सकते है। बता दें, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मनरेगा योजना के लिए एक ऑफिसियल वेब पोर्टल शुरू किया है। इस वेबसाइट की मदद से आप जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है और साथ ही जॉब कार्ड नंबर का भी पता लगा सकते है। CG (छत्तीसगढ़) के कुछ लोगों को इस वेबसाइट की जानकारी नहीं है, जिस वजह से इस योजना के लाभ से वंचित है। इसलिए हमने यहाँ पर सबसे आसान शब्दों में छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट 2022 देखने के तरीके बताये है। आप निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें और घर बैठे जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करें।

CG MGNREGA Job Card Overview

योजना का नामChhattisgarh MGNREGA Job Card
राज्य का नामछत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के मजदुर वर्ग
उद्देश्य मजदुर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना।
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ मनरेगा जॉब कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करना, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। बता दें योजना के तहत गरीब मजदूर को प्रत्येक साल में 100 दिनों का काम मिलता है, जिसके लिए उन्हें दैनिक मजदूरी भी दी जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने मनरेगा के तहत काम करने वाले सभी मजदूरों की आर्थिक मदद भी करता है जैसे कि लोन देना, चिकित्सा सहायता उपलब्ध करना, बच्चों को पढ़ाने के लिए आर्थिक रूप से मदद करना, और भी कई सारी सुविधायें भी देता है।

देश में बढ़ती गरीब को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य में रोजगार गारंटी योजना के तहत गरीब परिवारों को अपने गांव में ही रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है, जिससे गरीब परिवार रोजी रोटी के लिए की तलाश में एक जगह से दूसरे जगह भटकना न पड़े, और अपनी परिवार का पालन पोषण आराम से कर सकें।

छत्तीसगढ़ के जिलों की जॉब कार्ड सूची

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)——–

छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है जिसका लिंक nrega.nic.in है।
  • अब आपके सामने ग्रामीण विकास मंत्रालय यानि की मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
MGNREGA Job Card Official Website
MGNREGA Job Card Official Website
  • इसमें आपको “Report” विकल्प का चुनाव करना है।
  • रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
MGNREGA Job Card
MGNREGA Job Card
  • आप आपसे वर्ष पूछेगा, आप वर्ष का चयन कर दें।
NREGA Job Card
NREGA Job Card
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे कई सारी लिंक्स होगी।
  • आपको Job Cards वाली लिंक को ओपन करनी है।
Chhattisgarh MGNREGA Job Card List
Chhattisgarh MGNREGA Job Card List
  • इसके बाद आपको भारत के सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे जिसमे आपको अपना राज्य Chhattisgarh का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपको ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करना है।
MGNREGA Job Card List
MGNREGA Job Card List
  • अभी ऑप्शन भरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
mgnrega job card list cg
mgnrega job card list cg
  • जैसे ही आप proceed बटन पर क्लिक करते है आपके सामने ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आप अपना नाम देख सकते है। साथ ही आप यह भी पता लगा सकते है कि आपके गांव में किन किन लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: