Join Our Telegram Group

Driving Licence Application Status 2023 | ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे

Driving Licence Application Status: ड्राइविंग लाइसेंस उन लोगों के लिए सबसे महत्वपुर्ण दस्तावेज है जो लोग वाहन चलाते है। यह महत्वपुर्ण दस्तावेज सभी जगह काम आता है। कई जगहों पर Driving Licence को एक पहचान पत्र के रूप में मांगा जाता है, जैसे कि यदि कोई जॉब फॉर्म भर रहे है तो उसमे मांग लेते है, या फिर कोई योजना का लाभ लेना चाहते है तो उसमे भी मांग लेते है।

यदि अपने Driving License Online Apply किया हुआ है और उसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए, ताकि आपको Driving license application status kaise dekhe, उसके बारे में जान सकें। आइये जानते है ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में।

Sarathi Parivahan Sewa 2022

Driving Licence Application Status 2022

ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा दस्तावेज है जो केवल वाहन चालकों के लिए जारी किया जाता है। जिन व्यक्तियों पर वाहन चलाना आता हो, चाहे दो पहिया वाहन हो या बड़ा वाहन उन व्यक्तियों को इस लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। लाइसेंस लेने के लिए पेपर देना होता है, पास होने के बाद वाहन का टेस्ट ड्राइव लेते है। सभी चरण में पास होने के बाद उस व्यक्ति का लाइसेंस जारी कर दिया जाता है। लाइसेंस बनवाने से पहले ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग सिख लें।

यदि आपने Driving License Application Form सफलतापूर्वक जमा करा दिया है, तो आपको अब RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। अब Application Status जानने के लिए ऑनलाइन सारथी परिवहन पर जाकर चेक कर सकते है। इसके अलावा यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलते है तो आप सारथी वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद RTO ऑफिस में जाकर ड्राइविंग कौशल परीक्षा दे सकते है। ड्राइव स्किल टेस्ट पास करने के 30 दिन बाद आप आवेदन की स्थिति देख सकते है।

अपना लाइसेंस ऐसे बनवाएं

online driving licence check
online driving licence check

Check Driving License Status

पोर्टल का नामसारथी परिवाहन सेवा पोर्टल
किसके द्वारा आरंभ कियाकेंद्र सरकार द्वारा
विभाग का नामMinistry of Road Transport & Highways (MoRTH)
उद्देश्यदेश के नागरिको को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करना
लाभार्थीदेश के नागरिक
लक्ष्य1300 से अधिक आरटीओ को कंप्यूटरीकृत करना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर120-2459169
Helpdesk Email ID[email protected]

ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में

सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जरुरी दस्तावेज है। गाड़ी चलने वाले व्यक्तियो को ड्राइविंग लाइसेंस क़ानूनी रूप से अनिवार्य दस्तावेज है। यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस या फिर फर्जी लाइसेंस के साथ गाड़ी चलते हुए पकडे जाते है तो आपको नए मोटर वाहन अधिनियम 2019 के अनुसार INR 5,000 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में भरनी होगी। इसलिए यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो जल्दी से अपना आवेदन कर लें। मोटर बीमा पॉलिसी प्राप्त करने में भी ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जरुरी है। यह एक पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी कार्य करता है।

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे

आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस की टेस्ट के लिए आपको अपने क्षेत्र के परिवहन कार्यालय (RTO) के पास आना होगा। यदि अपने पहले से ही आवेदन किया हुआ है और आवेदन का स्टेटस देखना चाहते है तो आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सारथी वेबसाइट पर जाना होगा।

How to Check my Driving License Status

  • सबसे पहले आप Parivahan.gov पर जाएँ।
  • उसके बाद आपको अपने राज्य का चुनाव करना है।
  • राज्य का चुनाव करने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा जिसमे कई सारे विकल्प होंगे।
  • आपको होम पेज पर Online Services का विकल्प दिखाई देगा।
Driving Licence Status
Driving Licence Status
  • इसमें आपको driving licence service का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
Driving Licence Status 2nd step
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे कई सारे विकल्प होंगे।
  • आपको Application Status विकल्प का चयन करना है।
Driving Licence Status 3rd step
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Application Number, Date of Birth, Captcha code भरना है।
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Driving Licence Application Status 2022
Driving Licence Application Status 2022
  • अब आपके सामने driving licence के आवेदन फॉर्म की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी।

Contact Us

Name:Sh. S.K. Geeva
Designation:Under Secretary (MVL)
Email-id:wim[dot]rth[at]nic[dot]in
For any Technical Problems related to:Email-idContact NumberTimings
Vehicle registration, fitness, Tax, Permit, Fancy, Dealer etchelpdesk-vahan[at]gov[dot]in+91-120-24591686:00 AM – 10:00 PM
Learner License, Driving Licence etchelpdesk-sarathi[at]gov[dot]in+91-120-24591696:00 AM – 10:00 PM
mParivahan Relatedhelpdesk-mparivahan[at]gov[dot]in+91-120-24591716:00 AM – 10:00 PM
eChallan Relatedhelpdesk-echallan[at]gov[dot]in+91-120-24591716:00 AM – 10:00 PM

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस देखने के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट है?

जी हाँ ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ है। इस पर आप अपने आवेदन से सबंधित सभी चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्या वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लेना अनिवार्य है?

जी हाँ, यदि आप वाहन चाहते है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाना पड़ेगा। ड्राइविंग लाइसेंस क़ानूनी रूप से अनिवार्य दस्तावेज है।

क्या सभी प्रकार के वाहनों का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते है?

जी हाँ, आप किसी भी वाहन का स्टेटस देख सकते है चाहे वो दुपहिया और या गाडी, आपके पास लर्निंग लाइसेंस है जिसमे टोकन नंबर लिखा होता है उससे आप अपने लाइसेंस का स्टेटस देख सकते है।

क्या ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस देखने के लिए ऑनलाइन फीस भरने की जरूरत है?

जी नहीं, आपको अपने लाइसेंस का स्टेटस देखने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करना की जरूरत नहीं है यह सर्विस बिल्कुल फ्री है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही आवेदन के बारे में जान सकते है।

क्या सभी को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की जरूरत है?

जी नहीं, जो गाड़ी चलाता है उसे ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की जरूरत है।

मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है क्या मैं फ्री बाइक का क्लेम करवा सकता हूं?

जी नहीं , यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप अपनी बाइक का क्लेम नहीं करवा सकते है। गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस क़ानूनी तौर पर अहम माना गया है।

ड्राइविंग लाइसेंस कितनी एज तक बन सकता है?

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

Leave a Comment

%d bloggers like this: