Join Our Telegram Group

E Shram Card Benefits in Hindi | ई-श्रम कार्ड सरकार देगी 2 लाख रुपए, जाने कैसे?

E Shram Card Benefits 2022: केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड के जरिये कई सारे लाभ प्रदान कर रही है। जिसके तहत सरकार सभी सरकारी योजनाओ का लाभ, वित्तीय लाभ और अन्य सुविधायों का लाभ प्रदान कर रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा राज्य के E Shram Card Holder के खाते में वित्तीय सहायता प्रदान की है, जिसके तहत उनके खाते में 1000 रूपये की राशी भेजी जाएगी। हालाकि अभी (E Shram Card Benefits 500 Rupees) 500 की किस्त खाते में आई है। जल्द ही बाकी के पैसे आने वाले है।

Dhani Super Saver Card Kaise Banaye

E Shram Card Benefits in Hindi

आपको बता दें, कि ई श्रम कार्ड के लिए Self Registration और CSC Center के माध्यम से काफी हो रहे है। सरकार देश में जितने भी असंगठित क्षेत्र के कामगार लोग है, उनका एक डाटाबेस तैयार कर रही है। आपने One nation one card योजना के बारे में सुना ही होगा, जिसे पुरे देश में एक राशन कार्ड के रूप में लागू किया हुआ है। इसी तरह सरकार ने ई श्रम कार्ड योजना भी लागु की हुई है जिसके लिए एक पोर्टल का शुरू किया गया है। E Shrm Portal की मदद से देश के सभी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उनका एक आंकड़ा तैयार कर रही है। ताकि जो लोग लाभ नही ले पा रहे है वह योजना के माध्यम से लाभ ले सकते है।

PM Jan Dhan Account 2022

E Shram Card Benefits in Hindi

E Shram Card Benefits Overview

आर्टिकल का नामई श्रम कार्ड के फायदें
कब शुरू हुई 26 अगस्त 2021
विभाग का नामश्रम और रोजगार मंत्रालय
योजना के पात्रअसंगठित मजदुर
पंजीकरण प्रक्रियाSelf/CSC Center
E Shram Card Online ApplyClick Here
E Shram Card DownloadClick Here
E Shram Card Payment StatusClick Here
अधिकारिक पोर्टलhttps://eshram.gov.in/
हेल्पडेस्क नंबर14434, 011-23389928

E Shram Card क्या है?

श्रम कार्ड एक तरह से देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगार लोगों के लिए होगा है। जिसके करिये कई सारे फायदें (E Shram Card Benefits in Hindi) लाभार्थियों को दिए जाते है। यदि कोई उम्मीदवार लाभ प्राप्त करना चाहता है तो वह अधिकारिक पोर्टल पर जाकर पंजीयन कर सकता है। E Shram Card Self Registration Online के लिए आप दी गई लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते है।

PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain

E Shram Card के फायदे

  • ई श्रम पोर्टल के जरिये लगभग असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों को फायदा होने वाला है।
  • जिन लोगों ने इस पोर्टल के जरिये UAN Card बनवा लिया है, उनको इस कार्ड से कई सारे फायदे होने वालें है।
  • इस कार्ड के जरिये रजिस्टर कामगारों को रोजगार के अवसर प्रदान होगे।
  • ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card) की मदद से रजिस्टर्ड कामगार (E Shram Card Holder) देश के कही भी, कभी भी किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकता है।
  • पात्रता के आधार पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ भी मिल सकता है।
  • किसी भी रजिस्टर कामगार की यदि मृत्यु हो जाती है तो उसे बीमा कंपनी दुवारा बीमा कवर दिया जाएगा।
  • रजिस्टर कामगार को सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है जिस पर UAN No. (Universal Account Number) दिया जाता है।
  • आने वाले समय में यदि किसी आपदा के चलते मजदूरों को लाभ देना चाहेगी तो, एकत्रित डाटा के अनुसार मजदूरों को लाभ प्राप्त होगा।
  • E Shram Card UAN No के लिए apply करने पर सरकार द्वारा PM Suraksha Bima Yojana का लाभ दिया जाता है, जिसके तहत सरकार 1 साल तक प्रीमियम भरेगी।
  • इसके अलावा सरकार भविष्य में मजदूरों के लिए कोई योजना लेकर आती है तो सभी लाभार्थिओं को लाभ दिया जायेगा।

Paytm Personal Loan Kaise Le 2022

सरकार देगी 2 लाख रुपए, जाने कैसे?

सरकार द्वारा 2 लाख रूपये उन लोगों को दिए जा रहे है जिन लोगो ने ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। रजिस्टर श्रमिको को सरकार द्वारा 2 लाख का बीमा (Accidental Insurance Cover) कवर प्रदान करेगी। यदि को रजिस्टर श्रमिक किसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है या फिर पूर्ण रूप से विकलांगता की स्थिति में आ जाता है, तो सरकार द्वारा 2 लाख की सहायता राशी उसके खाते में DBT के माध्यम से दी जाती है। यदि कोई श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे इस योजना के तहत 1 लाख रूपये की सहायता राशी दी जाती है।

Dhani One Freedom Card Apply Online

FAQs (E Shram Card Benefits)

E Shram Card Benefits क्या है?

इस कार्ड के कई सारे फायदें है, जैसे कि सरकारी योजना का लाभ, वित्तीय लाभ और अन्य लाभ जानने के लिए आप उपर दिए आर्टिकल को पढ़ सकते है।

ई श्रम कार्ड के वैधता कितनी है?

E Shram Card Validity नही है, यह हमेशा के लिए जारी किया जाता है।

क्या ई श्रम कार्ड बनवाने में पैसा खर्च होता है?

जी नहीं, श्रम कार्ड बनवाने में कोई पैसा खर्च नही होता है, लेकिन इसका प्रिंट निकलवाकर लेमीनेशन करने का चार्ज दुकानदार दुवारा लिया जा सकता है।

क्या ऑनलाइन ई श्रम कार्ड के लिए पंजीयन कर सकते हूँ?

जी हाँ बिलकुल, आप आधिकारिक पोर्टल की मदद से सेल्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते है।

ई श्रम कार्ड का आधिकारिक पोर्टल क्या है?

इस श्रम कार्ड का अधिकारिक पोर्टल https://eshram.gov.in/ है।

eSHRAM के लिए कौन पात्र है?

कोई भी कार्यकर्ता जो असंगठित है और 16-59 वर्ष की आयु के बीच है, वह eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: