Join Our Telegram Group

E Shram Card Download in PDF | ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

E Shram Card Download: केंद्र सरकार के द्वारा देश के कई सारे असंगठित कामगारों का पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। Shram Portal पर भारी संख्या में आवेदन फॉर्म (E Shram Card Download Registration) आ रहे है, और लगभग सभी लोगों का E Shramik Card जारी किया जा चूका है। जो लोगों ने “ई-श्रमिक कार्ड PDF / E Shramik Card Download PDF in Hindi” करने की लिंक की तलाश कर रहे है तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से Shram Card Download Process बताने जा रहे है। यदि आप इस योजना के लाभ के बारे में जनाना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

E Shram Card Download in PDF

आपको इससे बता दें, कि एक E Shram Card Download PDF में आपको कुछ जरूरी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी। ई श्रम कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाता है, Aadhaar Card में जो भी डिटेल्स होती है, उसकी कुछ जानकारी देखने को मिल जाएगी। वैसे श्रमिक कार्ड में नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल प्रकार और परिवार के विवरण आदि की जानकारी होती है। UAN Card आर्थिक और सामाजिक रुप से लाभ दिलाने के लिए बहुत जरूरी है।

E Shram Card Self Registration 2022

E Shram Card Download in PDF

E Shram Card PDF Download Overview

Article NameE Shram Card Download in PDF
DepartmentMinistry of Labour & Employment
Government of India
E Shram Card Payment StatusClick here
E Shram Card Self RegistrationClick Here
Official Websitehttps://eshram.gov.in
Helpline no.14434

ई-श्रम कार्ड पर कई लाभ मिलेगे?

E Shram Card Benefits लेने के लिए आपको इस कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद आपका एक ई श्रम कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड (E Shram Card Download by UAN No) की मदद से किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है या फिर कोई आर्थिक लाभ प्राप्त करना चाहते है तो ले सकते है। इसके अलावा बेरोजगार यूवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगे।

ई श्रम कार्ड के आवश्यक दस्तावेज

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

  • यदि आप ई श्रम कार्ड डाउनलोड (E Shram Card Download By UAN Number) करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके पहले यह जान ले कि यदि आप Self Registration कर रहे है तो Final Step के बाद आपको श्रम कार्ड डाउनलोड की लिंक दिखाई देगी। उस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड (E Shram Card Download PDF UAN Card) कर लें।
  • दूसरा ये है कि यदि आपने रजिस्ट्रेशन के समय ई श्रम कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो इस प्रकार डाउनलोड करें।
  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना है, जिसकी लिंक https://register.eshram.gov.in/ है। आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • स्टेप 2: इस पेज में आपको Already Registered के विकल्प का चयन करना है।
  • स्टेप 3: इसके बाद आपको इसमें Download UAN Card पर क्लिक करना है।
E Shram Card Download Online
  • स्टेप 4: अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। इसमें आपको “Aadhaar linked mobile number is preferred” पर जाना है।
  • स्टेप 5: इसमें आपको दिए गये बॉक्स में आधार कार्ड नंबर डालना है(आधार कार्ड नंबर वही डालें जिसे ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया था।)
E Shram Card Download kaise kare
E Shram Card Download kaise kare
  • स्टेप 6: इस स्टेप में आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है। Send OTP पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 7: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इस OTP को दिए गये बॉक्स में दर्ज करना है।
  • स्टेप 8: दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 9: अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है।
  • स्टेप 10: आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आपको OTP के विकल्प का चयन करना है और कैप्चा कोड दर्ज करना है, और सबमिट कर देना है।
E Shram Card Download PDF in English
  • स्टेप 11: इसके बाद फिर से आपके आधार कार्ड से जुड़ें नंबर पर OTP आएगा, इस OTP को आप दिए गये बॉक्स में दर्ज करना है, और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 12: सबमिट करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे दो आप्शन दिखाई देगे।
  • स्टेप 13: इसमें आपको Download UAN Card के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 14: आपके सामने ई श्रम कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म (E Shram Card Pdf Form ) में ओपन हो जायेगा।
  • स्टेप 15: आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Majduri Card Status 2022

FAQs ( Download E Shram Card)

E Shram Card Download करने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

E Shram Card Download करने के लिए आपको register.eshram.gov.in Official Website पर जाकर श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क देना होगा?

श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी शुल्क नही देना होगा।

E Shram Card Download kaise kre?

ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपको इस लेख के माध्यम से देखने को मिल जाएगी, आप लेख का अध्ययन करें और पूरी प्रक्रिया जानें।

क्या श्रम कार्ड से पोषण भत्ता दिया जा रहा है?

जी हाँ, हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने भरण-पोषण भत्ता योजना के जरिये यह लाभ दिया है, अन्य राज्यों में भी जल्द ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

E Shram Card Download का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

E Shram Card Download से सबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप Helpdesk No. 14434 पर कॉल करके समस्या का समाधान पा सकते है।

E Shram Card Download link क्या है?

UAN Card Download करने के लिए आप https://eshram.gov.in/home की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

UAN Card Download Kaise Kare?

UAN Card को ई श्रम कार्ड ही कहा जाता है, UAN Card Downloading प्रक्रिया को आप उपर दिए गये स्टेप की मदद से कर सकते है।

How to Download E-Shram Card with Photo?

यदि आप ई श्रम कार्ड फोटो से डाउनलोड करना चाहते है तो आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा, उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर से OTP के माध्यम से लॉग इन करना होगा, उसके बाद आधार कार्ड नंबर डालकर सबमिट कर E Shram Card Download UAN Card पर क्लिक करना है।

क्या स्टूडेंट ई श्रम कार्ड के आवेदन कर सकता है?

जी नहीं, यह कार्ड केवल असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है।

फिंगरप्रिंट से ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

E Shram Card Download By Fingerprint से डाउनलोड करने के लिए आपको नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा। आप अपने साथ आधार कार्ड, रजिस्टर मोबाइल नंबर, और बैंक खाते की पासबुक साथ लेकर जाये। CSC Center के अधिकारी आपका UAN Card Download कर देगे।

Leave a Comment

%d bloggers like this: