Join Our Telegram Group

E Shram Card Pension Yojana 2023 | श्रमिकों को मिलेगे 3000 रुपए प्रति माह, ऐसे ले लाभ

E Shram Card Pension Yojana: भारत सरकार में समय-समय पर श्रमिको के लिए कई सारी योजनायें लेकर आती है। इन सभी योजनाओ के माध्यम से सरकार सभी श्रमिको को वित्तीय लाभ पहुचती है। श्रमिको तक लाभ पंहुचने के लिए एक पोर्टल शरू किया जिसका नाम है ई श्रम पोर्टल। इस पोर्टल के जरिये कई सारे लाभ श्रमिको तक पंहुचाया जायेगा। केंद्र सरकार ने ई श्रम कार्ड के जरिये एक योजना का लाभ देना चाहती है। आइये जानते है वह योजना क्या है और उसका लाभ किन-किन को मिलेगा, और साथ ही इससे जुड़े सभी जरूरी तथ्य जानते है।

E Shram Card Pension Yojana 2022

आपको बता दें कि E Shram Portal 2022 से श्रमिक पेंशन योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। E Sharm Card Pension Yojna का लाभ लेने के लिए आपको अधिकारिक पोर्टल की मदद से आवेदन करना होगा। उससे पहले यह जानते है कि योजना के तहत हर महीने कितने रूपये मिलेगे, तो आपको यह बात बताना चाहेगे कि सरकार द्वारा श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Maandhan Scheme) तहत 3000 प्रति माह यानि की 36000 हजार रूपये साल का देगे, लेकिन यह उस पर निर्भर करता है कि आप इस योजना के तहत हर महीने किनते पेसे निवेश करते है।

E Shram Card Payment Status Check

E Shram Card Pension Yojana

PM Shram Yogi Maandhan Yojana Overview

योजना का नाम E Shram Card Pension Yojana
विभाग का नामश्रम एंव रोजगार मंत्रालय
उद्देश्यनागरिको को PF की सुविधा उपलब्ध करना
लाभमिलेगें हर माह 3000 रूपये
लाभार्थीसभी असंगठित क्षेत्र के मजदुर
आयु सीमा18 से 40 वर्ष
ई श्रम पोर्टलClick Here
अधिकारिक वेबसाइटhttps://maandhan.in/shramyogi
हेल्पलाइन नंबर1800 267 6888
14434

E Shram Card Pension Yojana का उद्देश्य क्या है?

Shram Pension Yojna 2022 का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के मजदूरों के वृद्धा अवस्था में हर महीने पेंशन की सुविधा उपलब्ध करना, ताकि बुढ़ापा आसानी से गुजर सकें। जिन लोगों के PF का पैसा नही करता है तो सरकार इस योजना के जरिये PF की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसके लिए आवेदक को हर महीने आमदनी में से कुछ हिस्सा अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकता है। यह आपके उपर निर्भर करता है कि आप PMSYM Yojana के तहत कौनसा प्लान चुनना चाहते है।

E Shram Card Second Installment 2022

ई श्रम योगी मानधन योजना क्या है?

Shram Yogi Maandhan Yojana एक ऐसी योजना है जिसके तहत 60 वर्ष की आयु होने के बाद असंगठित क्षेत्र के मजदूरों चिंता करने की जरूरत न पड़े, इसके लिए सरकार 60 साल की आयु के बाद हर महीने पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता करेगी। इसके अलावा यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी दशा में उसकी पत्नी को लाभ दिया जायगा।

श्रम योगी मानधन योजना का लाभ

  • PM Shram Yogi Maandhan Yojana के तहत श्रमिक जितनी रकम जमा करता है, उतनी ही मात्रा में सरकार दुवारा जमा कराई जाती है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये प्रति माह पेंशन लेने के पात्र है।
  • यदि श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो इस योजना के तहत लाभ उसकी पत्नी को दिए जाएगें।

श्रमिक कार्ड/मजदूर कार्ड लिस्ट कैसे देखें

E Shram Card Pension Yojana Features

  • रुपये की सुनिश्चित पेंशन। 3000/- माह
  • स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना
  • भारत सरकार द्वारा मिलान योगदान

Entry Age Specific Monthly Contribution

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

ई श्रम पेंशन योजना पात्रता

  • आवेदक की आयु 18 से 40 होनी चाहिए।
  • आवेदक की मंथली इनकम 15000 रूपये तक होनी चाहिए।
  • असंगठित कामगारों (यूडब्ल्यू) के लिए

ई श्रमिक पेंशन योजना के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें?

ई श्रम पेंशन योजना का लाभ कैसे लें?

  • ई श्रम पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। अपने सभी जरूरी दस्तावजो को साथ लेकर CSC Center पर जाएँ और वहां पर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरवाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय आपकी हर महीने कितनी क़िस्त भरनी पड़ेगी, इसके बारे में पूरी पता चलेगी।
  • क़िस्त आपकी आयु के हिसाब से हर महीने जमा करनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप उपर चार्ट को देख सकते है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: