Join Our Telegram Group

IARI Assistant Recruitment 2023 – Notification, Vacancy, Application Form

IARI Assistant Recruitment 2022: इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट (IARI) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ICAR Headquarters के लिए 71 एवं ICAR Institutes के लिए 391 कुल मिलाकर 462 असिस्टेंट के पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिसियल वेबसाइट iari.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IARI Assistant Recruitment 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 07 मई 2022 से आरम्भ होगी एवं उम्मीदवार 01 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको IARI Assistant Recruitment 2022 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, शेक्षणिक योग्यता, पदों का विवरण, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं. इसलिए वह सभी उम्मीदवार जो ICAR IARI Assistant Vacancy 2022 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह इस लेख पर अंत तक बने रहें.

IARI Assistant Recruitment 2022

ICAR IARI Assistant Notification 2022

Organization NameIndian Agricultural Research Institute
Post NameIARI Assistant
Total Vacancy462
Online Application Form Start Date07th May 2022
Last Date to Apply Online01st June 2022
Application ModeOnline
Year2022
Official Websiteiari.res.in

ICAR IARI Assistant Vacancy Details 2022

IARI Assistant Recruitment 2022 के अंतर्गत जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कुल 462 असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जानी है. श्रेणीवार भर्ती का विवरण निचे तालिका में सूचीबद्ध है:-

ICAR IARI Assistant Vacancy 2022
Category ICAR Headquarters ICAR Institutes
General 44 235
OBC 16 79
EWS 3 23
SC 7 41
ST 1 13
Total 71 391
Grand Total 71 + 391 = 462

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Eligibility Criteria

इन पदों पर भर्ती आवेदकों को निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. आयु सीमा एवं शेक्षणिक योग्यता निम्नप्रकार है:-

Age Limit (आयु सीमा)

आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी.

Educational Qualification (शेक्षणिक योग्यता)

वह सभी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय अथवा किसी शिक्षण संस्थान से स्नातक की हुई हो. शेक्षणिक योग्यता से जुडी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें.

ICAR IARI Assistant Application Fee 2022

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 फॉर्म भरने के लिए सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1000/- रूपए एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति एवं महिलाओं को 300/- रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का विवरण निचे तालिका में सूचीबद्ध है.

ICAR IARI Assistant Application Fee 2022
Category Application Fee Exam Fee Total Fee
OBC / General Rs. 300/- Rs. 700/- Rs. 1000/-
SC / ST / PWBD / Female Rs. 300/- Nill Rs. 300

IARI Assistant Application Form 2022: ऐसे करें आवेदन

वह सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु ICAR IARI Assistant Application Form 2022 भरना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट iari.res.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Recruitment Cell” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “Assistant (2-1/2022Rectt Cell/Administrative CBT)” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही दर्ज करें.
  • उसके बाद निर्धारित आवेदन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अब अंत “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका IARI Assistant Vacancy 2022 में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

ICAR IARI Assistant Selection Process (चयन प्रक्रिया)

उम्मीदवारों का चयन निचे दिए गए चरणों के माध्यम से किया जाएगा.

  • डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन
  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल एग्‍जामिनेशन

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Important Dates

Application Started on07 May 2022
Last Date to Apply Online01st June 2022
ICAR IARI Assistant Admit Card DateNotified Soon
ICAR IARI Assistant Exam DateNotified Soon
ICAR IARI Assistant Result DateNotified Soon

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Apply Online Link

Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

Leave a Comment

%d bloggers like this: