Join Our Telegram Group

Rajasthan Jan Aadhaar Card Download कैसे करें @janaadhaar.rajasthan.gov.in

Jan Aadhaar Card 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश में जन आधार कार्ड लांच किया है। इस कार्ड के जरिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। यह एक तरह से परिवार का पहचान कार्ड के रूप में भी कार्य करता है। बता दे, पहले राजस्थान राज्य में भामाशाह कार्ड चलता था, लेकिन बदलती सरकार ने भामाशाह कार्ड को बदलकर जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card Rajasthan) नाम रख दिया है।

जो सुविधाएं भामाशाह कार्ड में थी, वह सब सुविधाएं जन आधार कार्ड (Bhamashah Card To Jan Aadhaar Card) में दी गई है। इसके अलावा Jan Aadhar Card Benefits कई सारे है, जो भामाशाह कार्ड में नहीं थी। इसके लिए आवेदन को Jan Aadhar Registration करना होगा।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2022

Rajasthan Jan Aadhaar Card Download
Rajasthan Jan Aadhaar Card Download

Rajasthan Jan Aadhaar Card

जन आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके द्वारा राजस्थान राज्य में रहने वाले सभी परिवारों का एक पहचान के रूप में पहचान कार्ड दिया जाता है। राजस्थान के पास उन सभी परिवार का डेटाबेस है जिनका जन आधार कार्ड 2022 है। जन आधार कार्ड के जरिये परिवार की पहचान के रूप में एक नंबर मिलता है जिसके द्वारा परिवार में सदस्यों संख्या, साथ ही किस-किस सदस्यों को इस योजना से लाभ मिला है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा?

इस कार्ड को पते दस्तावेज के रूप में भी मान्यता दी गई है, इस कार्ड के जरिए कई सारी योजनाएं, ई-कॉमर्स, बीमा सुविधाएं का लाभ मिलता है। Rajasthan Jan Aadhar Registration करने के बाद परिवार को एक 10 अंकों का पहचान नंबर दिया जाता है, उसके बाद जनआधार कार्ड प्रदान किया जाता है। आइए जानते हैं, Jan Aadhar Card Download Kaise Karen, आधार कार्ड के फायदे क्या है? और इसकी कौन-कौन सी योजनाएं शामिल की गई है इसके बारे में आपको नीचे बताया गया है।

Rajasthan Birth Certificate PDF Form

Jan Aadhaar Card Yojana Highlights

योजना का नामराजस्थान जन आधार कार्ड
किसके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार
उद्देश्यसरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने हेतु
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

राजस्थान आय प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

जन आधार कार्ड योजना के आने वाली योजनाएं

  • राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना
  • बेरोजगारी भत्ता योजना
  • ईपीडीएस
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • रोजगार सृजन योजना
  • निर्माण श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक शिखा कौशल विकास योजना
  • निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना
  • प्रसूति सहायता योजना
  • शुभ शक्ति योजना
  • आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
  • जेएसवाई (जननी सुरक्षा योजना)
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना (RSY)
  • आशा सहयोगिनी प्रोत्साहन
  • सिलिकोसिस रोगी का अनुदान वितरण
  • जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजनीर
  • राजफेड विकेन्द्रीकृत खरीद योजना
  • ग्रामीण विकास स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में।
  • सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  • मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम

राजस्थान जन आधार कार्ड में और भी कई सारी योजनाए इस कार्ड के जरिये शुरू की गई है।

Apna Khata Rajasthan Online

Janadhar Card सेवाएं

Jan Aadhar Card Download kaise kre

जनआधार कार्ड के जरिए राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता आएगी। इस कार्ड के जरिये राज्य में भ्रष्टाचार को कम होगा। साथ ही जन आधार कार्ड योजना 2022 के तहत जो सहायता की जाएगी वह सीधे सही लाभार्थी को मिलेगी। इस योजना का आवेदन 18 या उससे अधिक आयु के लोग कर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है।

Jan Aadhar Yojana के लाभ केवल गरीब परिवार, मजदूरों वर्ग और जो BPL कार्डधारक है उन्हें ही मिलेगा, और जो इस योजना के पात्र है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा। नीचे आपको Jan Aadhar Card Kaise Banaye जाते है, उसके बारे में बताया गया है। Jan Aadhar Card Download Karne के कई सारे विकल्प है।

Jan Soochna Portal Rajasthan Yojana List

Jan Aadhar Card Download Online With Mobile Number

जिस व्यक्ति ने Jan Dhan Aadhaar Card Online Apply आवेदन किया है वह अपना जन आधार नंबर एसएमएस कार्यक्षमता का उपयोग करके भी प्राप्त कर सकते हैं। जन आधार संख्या को ‘जन-आधार नामांकन आईडी’ या ‘आधार संख्या’ या ‘मोबाइल नंबर’ का उपयोग करके पहले से ही परिवार प्रोफ़ाइल में पंजीकृत किया जा सकता है।

जो व्यक्ति अपना Jan Aadhar Card SMS के द्वारा प्राप्त करना चाहता है वह इस मोबाइल नंबर: 7065051222 पर SMS भेजना होगा। SMS कैसे भेजना है वह आपको निचे बताया गया है।

JanAadhar Card download SMS

Rajasthan Jan Aadhaar Card Download kaise kre

Jan Aadhar Card Mobile App

  • Jan Aadhar Card Download App से प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल के प्ले स्टोर में जाना होगा। गूगल प्ले स्टोर की लिंक यह है Jan Aadhaar App
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में Jan Aadhaar App Download हो जायेगा।
  • एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो चार ऑप्शन दिखाई देंगे,
    • Get Jan-Aadhar ID
    • Get DBT Details
    • Get Jan-Aadhar Status
    • Get E-Card
  • अंत में आपको SSO Login का विकल्प भी दिखाई देगा।
राजस्थान जन आधार कार्ड
राजस्थान जन आधार कार्ड
  • Jan Aadhar Card Download करने के लिए Get Jan-Aadhar ID यानि पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें
    • Jan-Aadhar Acknowledgment Id
    • Aadhar ID
    • Family Id
  • अगर आपके पास Jan Aadhar Acknowledgment Id है तो पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। Acknowledgement आई डी डालकर Jan Aadhaar Card PDF Download कर सकते है।
  • दूसरे विकल्प में आपको आधार कार्ड नंबर (Aadhar ID) डालना होगा, आधार नंबर डालकर भी आप जनआधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
राजस्थान जन आधार कार्ड 2022
राजस्थान जन आधार कार्ड 2022
  • तीसरे ऑप्शन में आपसे Family Id पूछेगा, इसमें आपको भामाशाह कार्ड पंजीयन संख्या डालकर जन-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

SSO पोर्टल से Jan Aadhar Card Kaise Nikale?

  • यदि आप SSO पोर्टल के माध्यम से जन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले SSO पोर्टल पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको जन सुचना पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने जन सुचना पोर्टल खुल जायेगा।
  • इसमें आपको जन आधार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जन आधार पर क्लिक करने पर आपको नामांकन आईडी डालनी होगी।
  • इस तरह आप E Mitra Jan Aadhar Card Download कर सकते है।

E Shram Card Self Registration 2022

How to Print Jan Aadhar Card

इन सभी स्टेप की मदद से जब अप जनाधार कार्ड डाउनलोड कर लेते है तो आपको प्रिंट करने की जरूरत है। सबसे पहले आपने जन आधार कार्ड जहाँ भी डाउनलोड किया है यानि कि कंप्यूटर या स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है तो उसे आप ओपन करें। ओपन करने के बाद आपको प्रिंट का आप्शन दिखाई देगा। अब प्रिंट बटन पर क्लिक करें और प्रिंटर की मदद से प्रिंट निकलवा लें। यदि आप Jan Aadhar Card Status Check करना चाहते है तो आप जन सूचना पोर्टल की मदद से Jan Aadhar Status देख सकते है ।

Jan Aadhar Helpline Number|Contact us

IT Building, Yojana Bhawan Premises, Tilak Marg, C-Scheme, Jaipur, Rajasthan India – 302005
E-Mail: [email protected]
Phone: 0141-2921336
1800-180-6127
Office Timing- 9:00 AM to 6:00 PM | Monday to Frida

Frequently Asked Questions (FAQs)

जन आधार कार्ड किस राज्य की योजना है?

जन आधार कार्ड राजस्थान राज्य की योजना है जिसके तहत परिवार के सभी सदस्यों का एक कार्ड बनता है और उन्हें लाभ दिया जाता है।

जन आधार कार्ड योजना किसके द्वारा शुरू की गई?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू की गई।

जन आधार कार्ड का उद्देश्य क्या है?

जन आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य राज्य के पात्र नागरिको को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है।

क्या जन आधार कार्ड डाउनलोड की कोई आधिकारिक वेबसाइट है?

जी हाँ, जन आधार कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/content/raj/janaadhaar/en/home.html है, इस लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते है।

जन आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?

जन आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड ई-मित्र या जन सेवा केंद्र पर जाना होगा और वहां से आपको अपने जन आधार कार्ड प्राप्त करें।

अपना जनआधार कार्ड कैसे चेक करें?

आपके मोबाइल नंबर पर SMS आया होगा जिसमे जन-आधार पहचान संख्या दी हुई होगी। इसके बाद SSO आईडी लॉगिन कर, Profile section में जाकर प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

  • परिवार के सभी सदस्याओं के आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • सभी सदस्य की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक( महिला)
  • जॉब कार्ड है तो उसकी कॉपी
  • पेंशन है तो उसकी PPO Pension कॉपी
  • अन्य जरूरी दस्तावेज जो जुड़वाना चाहते है।

राजस्थान जन आधार कार्ड क्या काम आता है?

राजस्थान जन आधार कार्ड परिवार की एक पहचान के रूप में कार्य आता है, जिसमे परिवार की पहचान संख्या 10 अंकीय होती है। साथ ही इस कार्ड पर कई सारे लाभ भी मिलते है।

जन आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

जन आधार कार्ड का Helpline Number- 0141-2921336/2921397, 18001806127 है।

जन आधार कार्ड ऑफिसियल ईमेल आईडी क्या है?

जन आधार कार्ड Official Email Id: [email protected] है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: