Join Our Telegram Group

Majduri Card Status 2023- श्रमिक कार्ड/मजदूर कार्ड लिस्ट कैसे देखें

Majduri Card Status: सरकार ने राज्यभर में एक योजना शुरू की है जोकि अलग -अलग राज्य में अलग-अलग नाम से है। मजदूरी कार्ड, लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड ये तीनों एक ही कार्ड है लेकिन हर राज्य अलग-अलग नाम से है। इस कार्ड के माध्यम से गरीब परिवार अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते है और अपने बच्चो को बेहतर सुविधाए प्रदान कर सकते है। इसके अलावा श्रम कार्ड के द्वारा कई सारी योजनाओ का लाभ सकते है। यदि आप Labour Card Status Check 2022 देखना चाहते है तो आप इस लेख के माध्यम से देख सकते है। इस लेख के द्वारा हम स्टेप बाय स्टेप समझायेंगे की Labour Card Status Online Check कैसे किया जाता है।

Majduri Card Status
Majduri Card Status

Majduri Card Status 2022

मजदूरी कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके जरिये सरकार द्वारा गरीब मजदूरों को रोजगार दिया जाता है। गरीब मजदूरों को पहले एक साल में पुरे 90 दिनों का मजदूरी प्रमाण पत्र की जरूरत होती है, क्योकि इस कार्ड को बनबाने के लिए यह प्रमाण जरूरी है तब ही आप Majduri Card Yojana में आवेदन कर सकते है। जिन परिवारों की मुखिया महिलाएं है उसके सभी सदस्यों के नाम इस कार्ड में होते है। इस कार्ड के जरिये कई सारी योजनाओं का लाभ मिलता है।

ऐसे देंखे श्रमिक कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम

आपको बता दें कि अब मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ेगे, हाल ही सरकार ने एक पोर्टल शुरू किया है, जिसका नाम ई श्रम पोर्टल है। आपको अब ऑनलाइन E Shram Card के लिए पंजीकरण करना होगा । इसके बाद आपको मजदूरी कार्ड पर जो सुविधाएँ मिल रही है उन सभी सुविधाओ का लाभ ले सकते है।

मजदूर कार्ड मुख्य तथ्य

योजना का नामश्रमिक कार्ड योजना (Shramik Card Yojana)
आरम्भ की गईराज्य सरकार द्वारा
विभागश्रमिक कल्याण विभाग
लाभार्थीमजदूर परिवार
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यमजदूर वर्ग को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना
E Shram Card Payment StatusClick Here
Official Websitehttps://labour.gov.in/
E Shram Portalhttps://eshram.gov.in/

PM Awas Yojana List 2021-22

Majduri Card के लाभ

Shramik Card Ke Fayde कई सारे है जोकि निम्न प्रकार है।

  • जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
  • इंटर्नशिप योजना, शुभशक्ति योजना
  • निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना
  • आम आदमी बीमा योजना
  • सुलभ्य व आवास योजना
  • पीएम श्रम योगी मानधन योजना
  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  • प्रसुति सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिकों के लिए गंभीर बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
  • मरणोत्तर देय राशि (एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस)
  • मातृत्व लाभ
  • घर के निर्माण के लिए ऋण राशि
  • शिक्षा सहायता
  • कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
  • काम करने वाले उपकरणों की खरीद की सहायता
  • लाभार्थी की बेटी की शादी के लिए राशि
  • सब्सिडी वाली बिजली

NREGA Job Card List 2022

Majduri Card 2022- State Wise Official Links

राज्य का नामआधिकारिक वेबसाइट
राजस्थान श्रमिक कार्डhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/labour-main
मध्य प्रदेश श्रमिक कार्डhttp://shramiksewa.mp.gov.in
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्डwww.uplabour.gov.in
बिहार श्रमिक कार्डhttp://labour.bih.nic.in
झारखण्ड श्रमिक कार्डhttps://shramadhan.jharkhand.gov.in/schemmeDetailsShow.action
अरुणाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड http://www.arunachalpradesh.gov.in/csp_ap_portal/labour-employment-website-launched.html
आंध्रप्रदेश श्रमिक कार्डhttps://apbocwwb.ap.nic.in/
छत्तीसगढ़ लेबर कार्डhttps://cglabour.nic.in/BOCW/BOCHome.aspx
गुजरात लेबर कार्डhttps://glwbgujarat.in/crm/
हिमाचल प्रदेश लेबर कार्डhttps://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=14
सिक्किम लेबर कार्डhttp://www.labour.sikkim.gov.in/
पंजाब मजदूरी कार्डhttps://pblabour.gov.in/
उत्तराखंड श्रमिक कार्डhttps://uklmis.in/
दिल्ली लेबर कार्डhttps://edistrict.delhigovt.nic.in/
हरियाणा श्रमिक कार्डhttps://hrylabour.gov.in/
जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्डhttp://jklabouremp.nic.in/
महाराष्ट्र श्रमिक कार्डhttps://labour.gov.in/maharashtra-0

PM Kisan Beneficiary Status 2022

मजदूर कार्ड स्टेटस कैसे देखें?

  • Majduri Card Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। हर राज्य की अलग-अलग वेबसाइट है, आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट का चुनाव करें।
  • इसके बाद आपको सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको जिला, क्षेत्र(शहरी या ग्रामीण), पंचायत समिति और ग्राम पंचायत भरना है।
  • इसके बाद आप खोजे विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
  • अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी।
  • जिसमे आपको अपना नाम खोजना है।
  • अपने नाम पर क्लिक करें और अपने मजदूरी कार्ड स्टेटस चेक करें।

E Shram Portal 2022: Online Registration

Majduri Card List Kaise Dekhe?

  • मजदूरी कार्ड की लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको श्रमिक कार्ड धारक का विकल्प दिया हुआ होगा, उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि जिले का नाम, क्षेत्र का नाम, पंचायत का नाम और अन्य जरूरी विवरण दर्ज करने है।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने majdur card list 2022 ओपन हो जाएगी।
  • इस तरह आप मजदूरी कार्ड सूची देख सकते है।

श्रमिक पंजीयन कार्ड

Majduri Card Status 2022 Helpline No.

Postal Address : Ministry of Labour & Employment
Govt. of India,
Shram Shakti Bhawan
Rafi Marg.
New Delhi-110001
India

Ministry of Labour & Employment Rajasthan

Nodal Officer (OIC Website): Sh. Patanjali Bhu
Add. Labour Commissioner (Headquarter)
Email Address: [email protected]

Toll-Free Number – 1800-1800-999, 18001806127
Contact No.:- 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334
Phone: 0141-2450793

Ministry of Labour & Employment Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल
आर-23 जोन -01,एम.पी नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश
Phone No. 0755-2552663

FAQs (Majduri Card Status)

Labour Card Status Check 2022 करने की कोई अधिकारिक वेबसाइट है?

लेबर कार्ड चेक करने के लिए आप अपने राज्य की श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप https://labour.gov.in/ पर जानकर जानकारी हासिल कर सकते है।

Majduri Card Ke Fayde क्या है?

मजदूरी कार्ड के कई सारे फायदें है जैसे कि इससे आपको सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता है। दुर्घटना के मामले में सहायता राशी दी जाती है और भी कई सरे फायदे है जोकि आप इस आर्टिकल में देख सकते है।

प्रधानमंत्री श्रमिक योजना क्या है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक असंगठित क्षेत्र के 60 साल की आयु पूरी करने वाले सभी कामगारों को पेंशन योजना के तहत 3000 का लाभ दिया जाता है। लाभ लेने के लिए श्रमिको को प्रतिमाह निवेश करना होगा। इसके अलावा जिनकी आय 15000 से कम हो और जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष है, वह इस योजना में पंजीयन करवा सकता है।

श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा?

श्रमिक कार्ड का पैसा सरकार दुवारा सभी पात्र असंगठित कामगारों को जल्द ही दिया जायेगा।

मजदूर कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Majduri Card Banvane के लिए आपको आधार कार्ड, बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज़ फोटो, 90 दिनों का कार्य करने का श्रमिक प्रमाण पत्र होना चाहिए।

मजदूरी कार्ड कितने दिन में बनकर आ जाता है?

मजदूरी कार्ड लगभग 15 से 20 दिन में बनकर आता है।

मजदूर कार्ड कौन बनवा सकता है?

मजदूरी कार्ड उन सभी लोगों के लिए बनाया जाता है जो लोग दैनिक मजदूरी करते है, जैसे कि सभी बेलदार, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति, पेंटर, मकान बनाने वाला कारीगर ( मिस्त्री ), रोड पर काम करने वाले मजदूर और अन्य मजदुर जो मजदूरी करते है, वे सभी बनवा सकते है।

लेबर कार्ड का पैसा कब तक आएगा?

लेबर कार्ड का पैसा सरकार द्वारा सक्षम पदाधिकारी द्वारा निबंधित असंगठित कामगार को मजदुर घोषित होने पर एक मुश्त 50,000 रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी। यह राशी पात्रता के आधार पर दी जाएगी, जोकि जल्द ही दी जाएगी।

Labour Card Kaise Banta Hai?

लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको जन सूचना केंद्र में जाकर बनवा सकते है, या फी आप श्रम कल्याण विभाग में जाकर भी आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: