Join Our Telegram Group

NSDL UTI Pan Card Status 2023 | पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

PAN Card Status 2022: जैसा की सभी को पता है कि पैन कार्ड सबसे जरूरी दस्तावजों में से एक है, जिसकी मदद से वित्तीय लेन-देन करते है। पैन कार्ड सभी के पास होना चाहिए क्योकि इसके बिना आपका खाता किसी भी बैंक में नहीं खुलेगा। 50,000 या उससे अधिक रुपयों के लेन-देन में Pan Number यानि की पैन कार्ड की डिटेल्स देनी पड़ती है। यदि आपने अभी तक PAN Card नहीं बनवाया है तो तुरंत बनवा लें, क्योकि यह जरुरी दस्तावेज आपके बहुत काम आने वाला है।

यदि आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है और उसका Pan Card Status Check करना चाहते है तो हमारे साथ बने रहें। इस लेख में आपको पैन कार्ड से जुडी महवपूर्ण बाते और Pan Card Status kaise dekhe के तरीके देखने को मिल जायेगे। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़िए और अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ साझा करिये।

Pan Card Application Form PDF

NSDL UTI Pan Card Status 2022

UTI NSDL Pan Card मुख्य रूप से financial document होता है जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड में आवेदन करने के लिए आप दो तरह से कर सकते है जैसे कि UTI के द्वारा, NSDL के द्वारा। इसके अलावा पैन कार्ड चेक करने के कई तरिके है जैसे कि check pan card status by mobile number, pan card status check by aadhaar number, pan card status by name and date of birth UTI, और भी कई तरीके है।

PAN Card Status
PAN Card Status

Check bank Balance Aadhaar Number

PAN Card Status Highlights

StatusPAN Card application form
Refund money status
Parent DepartmentIncome Tax Department  
Official TIN websitehttps://www.tin-nsdl.com/index.html  
Official UTITSL websitehttps://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/

What is PAN Card?

पैन कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो वित्तीय लेनदेनों में काम आता है। पैन कार्ड का पूरा नाम “Permanent Account Number” है। इस कार्ड में एक अद्वितीय 10-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक संख्या है, जो आयकर विभाग द्वारा करदाताओं के लिए जारी करती है जिसे करदाताओं टैक्स जमा कराते है। आज के समय में पैन कार्ड सबसे महत्वपुर्ण दस्तावेज हो गया है, क्योकि इसी से बड़े बड़े व्यवसाय के वित्तीय लेनदेन होते है। पैन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से किये जा सकते है।

Indian Bank RTGS Form PDF

पैन कार्ड क्यों जरुरी है?

पैन कार्ड में आपका नाम, जन्म तिथि, कूपन नंबर, और 10-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक संख्या होती है। यह कार्ड व्यक्ति के लिए एक बार ही जारी किया जाता है। यह पहचान के रूप में कार्य करता है, साथ ही बैंक सबंधित लेनदेनों में भी इसका उपयोग किया जाता है। यह कार्ड ATM कार्ड की तरह दिखाता है, जोकि सॉलिड होता है।

यदि आप बैंक में 50,000 रूपये निकालते है या जमा कराते है तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके बिना बैंक में बड़े लेनदेन नहीं किये जाते। पहले बैंकों में बिना पैन कार्ड के खाता खोल दिया जाता था, लेकिन आज सभी बैंकों में पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य कर दिए है, साथ ही मोबाइल नंबर भी एक दूसरे से लिंक होने चाहिए। वित्तीय संबंधित लेने देने के लिए पैन कार्ड जरुरी है।

[PDF] Lucent GK Pdf Book 2022 Edition Download

NSDL Pan Card Status Check Kaise Kre

क्या आपने पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन NSDL के माध्यम से किया है? यदि हाँ, आपको NSDL Pan Card Status Check 2022 करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास पैन कार्ड रसीद होनी चाहिए।

  • Pan Card Status Dekhne के लिए सबसे पहले आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tin-nsdl.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ” Know status of PAN/TAN application ” विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे ऑप्शन होंगे।
  • इसमें आपको “Application Type and Acknowledgment Number” डालना होगा।
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपके पैन कार्ड का स्टेटस सामने शो हो जायेगा।

आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें

Pan Card Status Check By Acknowledgment Number

यदि आपके पास Acknowledgment Number है जोकि पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद रसीद प्राप्त होती है उसमे यह नंबर होता है। इसे अपने हमेशा के लिए पास सुरक्षित करके रख लें। Pan Card Status Acknowledgment Number से चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
  • इसमें आपको PAN-New/Change Request पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Acknowledgment Number डालना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना है।
  • सब विकल्प भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर पैन कार्ड का स्टेटस यानि की पैन कार्ड का पूरा विवरण ओपन हो जायेगा।

Dhani One Freedom Card Apply Online

Pan Card Status Check By Name And Date of Birth

  • सबसे पहले आपको https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html_bkp24052013 पर जाना है।
  • उसके बाद आपको ‘आवेदन प्रकार’ को ‘पैन – नया / परिवर्तन अनुरोध’ का चुनाव करना है।
  • अगले चरण में आपको नाम का चुनाव करना है।
  • अब अपना पहला उपनाम, पहला नाम और मध्य दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको जन्म तिथि दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप पैन कार्ड की स्थिति देख सकते है।

Check Pan Card Status by Pan Number

  • सबसे पहले आपको https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर विजिट करना है।
  • उसके बाद आपको ” PAN-New/Change Request” के मेनू में जाना है।
  • मेनू में जाने के बाद आपको Application पर जाना है।
  • इसके बाद आपको Acknowledgement Number दर्ज करना है।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगी।

Sarathi Parivahan Sewa 2022

Check UTI NSDL Pan Card Status

क्या आप UTI Pan Card Application Status kaise dekhe की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है, यदि हाँ, तो स्टेटस चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करने होंगे, इससे पहले आप अपने पास रसीद रख लें।

  • सर्वप्रथम आपको UTI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे Application Coupon number, PAN number, Date of Birth /Incorporation / Agreement / Partnership or Trust Deed / Formation of Body of Individuals / Association of Persons ऑप्शन है।
  • आप किस भी ऑप्शन से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है।
  • हम यहाँ पर Application Coupon number पर क्लिक करके चेक कर रहे है।
  • इसमें विकल्प में Application Coupon number डालना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पैन कार्ड का स्टॅट्स ओपन हो जायेगा।

Pan Card Status Check by Aadhaar Number

  • आधार कार्ड से पैन कार्ड की डिटेल्स देखना चाहते है तो आपको पहले अधिकारिक साईट www.incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus पर जाना है।
  • उसके बाद आपको पैन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको VIew Link Aadhaar Status” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आधार कार्ड से पैन कार्ड की डिटेल्स आ जाएगी।

Pan Card Status Check by mobile number

Mobile se pan card status kaise dekhe, इसके बारे में जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से के SMS सेंड करना होगा। आपको SMS में NSDL PAN NO. लिखना है। ध्यान रहे पैन नंबर आपका फिलहाल acknowledgement number होगा। ये सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस मेसेज को 57575 पर सेंड कर देना है। मैसेज सेंड करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से पैन कार्ड का स्टेटस प्राप्त होगा।

Passport Seva Portal

FAQs (PAN Card Status)

Pan Card Kaise Check Karen?

पैन कार्ड का स्टेटस check करने की प्रक्रिया हमने इस लेख माध्यम से बताई है आप देख सकते है।

अपना पैन कार्ड कैसे चेक करे?

यदि आप अपना पैन कार्ड का स्टेटस देखना चाहते है तो आप SMS के माध्यम से भी चेक करा सकते है। check करने के लिए आपको “57575″ पर “NSDLPAN” और उसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखना है और दिए गये नंबर पर सेंड करना है। जल्द ही एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिया जाएगा।

टोकन नंबर से पैन कार्ड कैसे चेक करें?

यदि अप Pan Card Status Track using Token Number से करना चाहते है तो आप https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाएँ और उसमे अपना acknowledgement Number डालना है। इसके बाद आप पैन कार्ड का टोकन नंबर के माध्यम से आ जायेगा।

पैन कार्ड बनाने में कितना समय लगता है?

पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद लगभग 45 दिनों का समय लगता है।

मेरा पैन कार्ड नंबर क्या है?

पैन कार्ड नंबर चेक करने के लिए आपको आयकर संपर्क केंद्र 1800 180 1961 पर कॉल करना होगा। आप इस नंबर के द्वारा खोए हुए पैन कार्ड का नंबर या फिर भुला हुआ पैन कार्ड का नंबर पता कर सकते है।

पैन कार्ड की फीस कितनी है?

पैन कार्ड की वतर्मान फीस 110 रु. भरनी होगी, जिसमें 93.00 रु. प्रोसेसिंग फीस और 18.00% GST शामिल है।

अपना पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आवेदक की स्थिति वाले बॉक्स में इन्डिविजुअल सेलेक्ट करना है। इसके बाद सेलेक्ट द रिक्वायर्ड ऑप्शन में फिजिकल PAN कार्ड और ई पैन कार्ड सेलेक्ट करके पूछी गई जानकारी भरनी है। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

फोन से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

फ़ोन से बनाना बहुत आसान है, अब आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आपको Instant E-Pen कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको “Get New E-PAN” ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको फॉर्म में आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालना है और कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है। पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट कर देना है।

पैन कार्ड खो गया नया कैसे बनाये?

यदि आपका पैन कार्ड खो गया है तो आप आयकर विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर New Pan के लिए आवेदन कर देना है। फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आप पैन कार्ड को पते पर भी मंगवा सकते है या फिर फॉर्म भरते समय Pan Card PDF Download कर सकते है।

पैन कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?

यदि आप पैन कार्ड पर लोन लेने की सोच रहे है तो आपको पहले ये बता दूँ कि पैन कार्ड पर लोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालाकिं आप किसी और एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले सकते है। लोन लेने से पहले आप एक बाद खोजबीन कर लें ताकि आपके साथ कोई फ्रॉड न हो।

क्या PAN कार्ड दूसरा बन सकता है?

जी हाँ, कभी-कभी यदि कोई आवेदक खोए हुए पैन कार्ड के लिए फिर से आवेदन कर देता है तो ऐसी स्थिति में पैन कार्ड दूसरा बन जाता है। सुधार के बजाय नया आवेदन, फिर शादी के बाद नया आवेदन करने की स्थिति में भी पैन कार्ड फिर से बन सकता है।

क्या पैन कार्ड एक से अधिक रख सकते है?

जी नहीं आयकर विभाग दुवारा एक ही पैन कार्ड मान्य है यदि आपके पास दो पैन कार्ड है तो आप एक पैन कार्ड को सरेंडर फॉर्म भरकर जमा करा दें। एक से अधिक पैन कार्ड का उपयोग करना क़ानूनी अपराध और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

पैन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या लगता है?

पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, आवेदक की फोटो वाला राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो आईडी कार्ड जो केंद्र सरकार आदि की जरूरत पड़ती है।

एप्लीकेशन नंबर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एप्लीकेशन नंबर से डाउनलोड करने के आपको सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर विजिट करना होगा। उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन दर्ज करना है। दर्ज करने के बाद आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से OTP के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

क्या पैन कार्ड एक ही बार बनता है?

जी हाँ आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड एक ही बार बनता है, यदि आपका पैन कार्ड खो जाता है तो आप अधिकारिक वेबसाइट के जरिये फिर से निकाल सकते है।

ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आपको Apply for a new Pan Card के मेनू पर जाकर Individual पर सेलेक्ट करना है। इसमें पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: