PM Jan Dhan Account 2022: यदि आपने अभी तक प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत अकाउंट नही खुलवाया है तो जल्दी ही खुलवा लें, ताकि आपको भी इस योजना से मिलने वाली सभी लाभों को ले सकें। PM Jan Dhan Yojana के तहत आवेदनकर्ता का खाता जीरो बैलेंस से खोला जाता है। बता दें अभी बैंकों में बैंक खातों (Bank Account) की संख्या 41 करोड़ से पार हो गई है।
इसलिए जल्द ही आप भी इस योजना के तहत खाता खुलवाएं। यदि खाता कैसे खोला जाता है, इसके बारे में आपको इस लेख में बताने जा रहें है, साथ ही आप इसके लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, और आवेदन की प्रकिया सभी के बारे में आपको इस लेख में बताने जा रहे है। इसलिए हमारे साथ बने रहें और साथ ही लेख को अंत तक पढिये, ताकि आप भी इस योजना के बारे में पूरी जानकारी जान सकें।
PM Jan Dhan Account 2022
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत जो खाता खोला जाता है वह जीरो बैलेंस से खोला जाता है, इस खाते को देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है। इस योजना की सबसे बड़ा लाभ है कि इस खाते के द्वारा 10000 रूपये तक की राशी निकाल सकते है। इसके लिए आपके पास रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) होना चाहिए। यह सुविधा सभी बैंक खाता धारकों को दी जाती है। इस योजना के आप खाते से पैसे निकलवा सकते है, और खरीददारी भी कर सकते है। इस योजना के तहत गरीब से गरीब परिवार का सदस्य भी खाता खुलवा सकता है।
Jan Dhan Account Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) |
किसके द्वारा शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
प्रमुख उद्देश्य | देश के सभी नागरिको का खाता जीरों बैलेंस से खुलवाना और उन्हें लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | देश का हर नागरिक |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों (हर राज्य में अलग अलग है) |
सहायता का मोड | लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmjdy.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 180 1111 |
PM Jan Dhan Bank Account उद्देश्य
PM Jan Dhan का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब से गरीब परिवार का खाता बैंक में हो, ताकि उन्हें सरकार द्वारा जारी की गई कई सारी योजनाओ का लाभ मिल सकें और जो लाभ मिलेगा वह लाभार्थी के खाते में सीधा ट्रांसफर किया जायेगा।
PM जनधन योजना क्या है?
PMJDY (जनधन योजना) के जरिये देश के नागरिको का खाता जीरों बैलेंस से खोला जाता है। इसके खाते को खुलवाने के लिए केवल कुछ दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है। साथ ही यह खाता देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है। इसके साथ ही इसमें 10000 रूपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जो खाता खोला जाता है उस पर कई सारे लाभ और सुविधाएँ दी जाती है। महिलाओं को इस योजना के तहत कई सारे लाभ प्रदान किया जाते है।
PM Jan Dhan की शुरुआत कब हुई?
pmjdy.gov.in (PM Jan Dhan) की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी द्वारा 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना खाते की घोषणा की थी। इसकी शुरुआत 28 अगस्त को पुरे देश में लागू कर दी गयी। इस योजना के तहत जनधन खाता 6 जनवरी 2021 तक कुल खाते 41.6 करोड़ हो गई।
कम हुई जीरो अकाउंट्स की संख्या
योजना के तहत जो खाता खोला जाता है उसनें हाल ही में मंत्रालय के अनुसार 2015 के बाद जीरो बैलेंस वाले खातों की संख्या में कमी आई है। बता दें मार्च 2015 में 58% खाता ऐसे है जिसके खातें में न तो बैलेंस था और न ही कोई लेनदेन था। इसलिए उन खातों को बैंक द्वारा क्लोज करना पड़ा। 6 जनवरी को जीरों बैलेंस के खातों में प्रतिशत की मात्रा केवल 58% में से 7.5% पर आ गई है। अब ये वही खाते है जिसमे लेनदेन हो रहे है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना मिलती हैं कई सुविधाएं (Benefits of Jan Dhan Account)
- इस योजना के तहत जो खाता खोला जाता है वह जीरों बैलेंस से खोला जाता है।
- जनधन योजना के खाते को खुलवाने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नही पड़ेगी।
- इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है।
- योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको कई सारी योजनाओ और सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
- खाता खुलवाने पर आपको रुपे का डेबिट कार्ड दिया जायेगा, जिससे आप खरीददारी भी कर सकते है।
- प्रधानमंत्री Jan Dhan योजना के तहत खाता खुलने पर रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर मिलता है।
- साथ ही जमा की गई राशी पर ब्याज भी मिलता है।
- योजना के तहत बैंक द्वारा 10000 रूपये तक का ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है।
- PM Jan Dhan Yojna किसी भी बैंक में खोला जा सकता है।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है।
Benefits under PMJDY
- One basic savings bank account is opened for unbanked person.
- There is no requirement to maintain any minimum balance in PMJDY accounts.
- Interest is earned on the deposit in PMJDY accounts.
- Rupay Debit card is provided to PMJDY account holder.
- Accident Insurance Cover of Rs.1 lakh (enhanced to Rs. 2 lakh to new PMJDY accounts opened after 28.8.2018) is available with RuPay card issued to the PMJDY account holders.
- An overdraft (OD) facility up to Rs. 10,000 to eligible account holders is available.
- PMJDY accounts are eligible for Direct Benefit Transfer (DBT), Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY), Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY), Atal Pension Yojana (APY), Micro Units Development & Refinance Agency Bank (MUDRA) scheme.
जनधन खाता खुलवाने से पहले ये जरूरी बातें जान लें
- यदि आप खाता खुलवा रहे है तो आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- अगर आपके पास दस्तावेज नहीं है तो आप स्माल अकाउंट भी खुलवा सकते है।
- स्माल अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको सेल्फ अटेस्टड अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अधिकारी के सामने अपने हस्ताक्षर कर एक फॉर्म भरकर देना होता है।
- जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको कोई भी फीस नही देनी पड़ती है।
- यह खाता बिलकुल फ्री में ओपन किया जाता है, हाँ अपने इच्छानुसार रकम जमा करवा सकते है।
- यह खाता 10 साल तक या उससे उपर के शख्स का खाता खुलवा सकते है।
- खाते को खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों दस्तावेज के जरिये खाता खुलवाया जा सकता है।
Eligibility for opening Jan Dhan Account
- जनधन योजना के तहत जो खाता खोला जायेगा वह केवल भारत राज्य के निवासी नागरिको का ही खोला जा सकता है।
- इस योजना के तहत सभी जरूरी दस्तावेज होना चाहिए।
- इस योजना के तहत देश के गरीब परिवार के सदस्य भी खाता खुलवा सकते है।
जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Zero Balance Account कैसे खोलें?
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत यदि खाता खुलवाना चाहते है तो आप निचे दी गई स्टेप को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल यानि की जनधन योजना के पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके अलावा दूसरा आप्शन नजदीकी बैंक में जाएँ और वहां से Jan Dhan Yojana Account Form प्राप्त करें।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- अब आपको इस फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज को संलग्न करने है।
- इसके बाद इस फॉर्म को सबंधित बैंक में जाकर जमा करा देना है।
- बैंक में आपके सभी जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा।
- सभी दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपका जनधन खाता खोल दिया जायेगा।
Jan Dhan Bank Account Helpline Number
National Toll Free:-
- 1800 11 0001
- 1800 180 1111
PMJDY Mission Office Address:
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana,
Department of Financial Services,
Ministry of Finance, Room No. 106,
2nd Floor, JeevanDeep Building,
Parliament Street, New Delhi-110001
Phone : 011-23361571 / 011-23748738
Email : [email protected]
For Technical / Website related
- Phone : 011-23362782 / 011-23361571
- Email : [email protected]
Banks in jharkhand are not allowing to open PMJDY account
PNB Bank m nhi hai pmjdy account