Join Our Telegram Group

Sarathi Parivahan Sewa 2023 | सारथी परिवहन Apply Online Learner/Driving Licence, DL Status Check

Sarathi Parivahan Sewa 2022: भारत सरकार द्वारा देश के लिए एक ट्रांसपोर्ट सर्विस की शुरुआत की है, जिसकी मदद से अब देश का प्रत्येक नागरिक ट्रांसपोर्ट सर्विस का लाभ उठा सकता है, जैसे कि वाहन से सबंधित काम, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और भी बहुत सी सर्विस इस पोर्टल पर उपलब्ध है । इस ट्रांसपोर्ट सर्विस का नाम “Sarathi Parivahan Sewa” है । परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in है । क्या आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है, तो आप सारथी परिवहन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है ।

इसके अलावा आपको Parivahan Sewa पर उपयोगकर्ता शिक्षार्थी डीएल, स्थायी डीएल, Sarathi Parivahan Sewa Slot Booking, Online Test, Sarathi Parivahan Sewa RC Details, Sarathi Parivahan Sewa Login और अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते है । यदि आप सारथी परिवहन पोर्टल के बारे में नही जानते है तो आपको इस लेख के माध्यम से Sarathi Parivahan Sewa 4.0 के बारे में संपूर्ण जानकारी देखने को मिल जाएगी। साथ ही आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस से सबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

Sarathi Parivahan Sewa
Sarathi Parivahan Sewa

Sarathi Parivahan Sewa 2022

भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में डिजिटल इंडिया अभियान 2015 में शुरू किया गया था। इस प्रमुख अभियान का प्रमुख उद्देश्य देश की सभी सरकारी सेवायों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लेकर आना है, और बता दे यह सब हुआ भी है, आज देश में इस समय कई सारी सेवाएँ डिजिटल हो चुकी है।

अब देश के नागरिको को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे, क्योंकी अब देश के लोग घर बैठे आसानी से ऑनलाइन सभी सुविधा का लाभ ले सकते है। इस तरह अब सड़क और परिवहन मंत्रालय ने भी अपनी आधिकाश सेवाएँ डिजिटल कर दी है, इसके लिए विभाग द्वारा एक पोर्टल की शुरुआत की जिसे सारथी परिवहन के नाम से जानते है।

Passport Seva Portal

परिवहन सेवा में देश के 1300 से भी अधिक RTO को कम्प्यूटरीकृत किया है, जिसकी मदद से आप सारथी परिवहन सेवा की कई सारी सुविधायों का लाभ ले सकते है । बता दें आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। अगर आप इस सेवा पोर्टल की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करके Driving Licence Registration Online Apply कर सकते है। पंजीकरण करने के बाद आप ऑनलाइन Driving Licence Download कर सकते है।

Sarathi Parivahan Sewa Highlights

सेवा योजनासारथी परिवाहन सेवा योजना
किसके द्वारा आरंभ कियाकेंद्र सरकार द्वारा
विभाग का नामMinistry of Road Transport & Highways (MoRTH)
उद्देश्यदेश के नागरिको को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करना
लाभार्थीदेश के नागरिक
लक्ष्य1300 से अधिक आरटीओ को कंप्यूटरीकृत करना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर120-2459169
Helpdesk Email ID[email protected]

सारथी परिवहन सेवा क्या है?

Ministry of Road Transport & Highways (MoRTH):- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय विभाग के द्वारा देश के नागरिको को सारथी परिवहन सेवा प्रदान कर रही है, जिसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस और सड़क परिवहन से सबंधित जुडी सेवाएं उपलब्ध करा रही है । इस परिवहन पोर्टल के दुवारा अब ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, Driving Licence Application Status, Driving School, Learner’s Licence, Sarathi Parivahan Application Status, और भी कई सारी सेवाओं का उपयोग कर सकते है।

Driving Licence Application Status 2022

Purpose of Parivahan Sewa

  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय विभाग द्वारा भारत के नागरिको के लिए परिवहन से सबंधित सेवाएं प्रदान करना।
  • सरकार और विभाग के बीच बेहतर छवि का निर्माण करना।
  • दक्षता की क्षमता को विकसित करना।
  • 1300 से अधिक आरटीओ को कंप्यूटरीकृत करना।
  • कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना।
  • कर्मचारियों के कार्यो के बोझ को कम करना।
  • नागरिको की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करना।
  • देश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी जैसे मामलों को ख़त्म करना।
  • सरकारी नीतियों का समय समय पर त्वरित संचालन करना।

Download Passport Application Form PDF 2022

E-Sarthi Parivan Sewa पोर्टल के लाभ

  • Sarti Parivahan Portal के द्वारा अब घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस को एक पहचान के रूप में भी उपयोग कर सकते है।
  • आप अपने पुराने ड्राइविंग लाइसेंस को Parivahan Portal की मदद से पुनः नवीनीकरण करा सकते है।
  • पोर्टल की मदद से आप Driving licence status check कर सकते है।
  • यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो आप अपना Duplicate driving License भी प्राप्त कर सकते है।
  • Sarathi Parivahan Sewa Renewal Driving Licence भी आप सारथी पोर्टल की मदद से कर सकते है।
  • यदि आप ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आप इस पोर्टल की मदद से कर सकते है।
  • Sarathi Parivahan Mobile Number Update, Change Address करना है तो आप परिवहन पोर्टल पर आकर कर सकते है।

Nrega Met Application Form

Sarathi Parivahan Portal पर उपलब्ध सेवाएं

वैसे तो इस पोर्टल पर विभाग द्वारा जारी की गई कई सारी सेवाएं है लेकिन यहाँ हमने नीचे कुछ प्रमुख सेवाएं प्रस्तुत कराई है, जोकि निम्न प्रकार है:-

  1. डीएल. का नवीनीकरण
  2. डीएल. को अतिरिक्त समर्थन
  3. डीएल. में पते का परिवर्तन
  4. डीएल. का प्रतिस्थापन
  5. खतरनाक सामग्री चलाने के लिए समर्थन
  6. डीएल निकालने
  7. अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना
  8. डीएल . में जन्म तिथि में परिवर्तन
  9. रक्षा डीएल धारक के लिए एईडीएल
  10. डुप्लीकेट डीएल जारी करना
  11. चालक को पीएसवी बैज जारी करना
  12. डीएल. में नाम का परिवर्तन
  13. डीएल. में बायोमेट्रिक्स का परिवर्तन
  14. पहाड़ी क्षेत्र में ड्राइव करने के लिए समर्थन
  15. अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना
  16. अनापत्ति प्रमाणपत्र रद्द करना
  17. सीओवी(एस)/पीएसवी बैज(एस) का समर्पण
  18. COV रूपांतरण (केवल कुछ राज्यों में लागू)

SBI Bank Address Change Form 2022 PDF

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है? (What is Driving License?)

ड्राइविंग लाइसेंस उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो लोग वाहन चलाते है। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपको वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते है तो आपके उपर नए मोटर वाहन अधिनियम 2019 के अनुसार 5000 रूपये या उससे भी ज्यादा का जुर्माना लगाया जा सकता है, और साथ ही जेल की सजा भी हो सकती है।

इसलिए आप यदि वाहन चलाते है, तो ड्राइविंग लाइसेंस जरुर बनवा लें। इसके लिए आपको अपने जिले के RTO से सम्पर्क करना होगा, जहाँ से आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) प्राप्त कर सकते है। बता दें, सरकार ने यह सुविधा अब ऑनलाइन कर दी है, क्यौकी इससे भष्टाचार और घूसखोरी जैसे मामलें कम होगे, और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। साथ ही आपको अब RTO ऑफिस के चक्कर और दलालों को पैसे देने की भी जरूरत नही पड़ेगी।

राजस्थान सरकार की सभी योजनाऐं

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

ड्राइविंग लाइसेंस निम्न प्रकार में बनाया जाता है, यह लाइसेंस पात्रता और योग्यता के आधार पर जारी किया जाता है.

  • LEARNER LICENCE
  • MC 50CC
  • FVG
  • LMV (Light Motor Vehicle)
  • LMV-NT (Light Motor Vehicle – Non-Transport)
  • LMV-TR (Light Motor Vehicle – Transport)
  • Invalid Carriage
  • HPMV (Heavy Passenger Motor Vehicle)
  • HTV (Heavy Transport Vehicle)
  • HMV (Heavy Motor Vehicle)
  • Road Roller
  • TRAILOR
  • International driving permit

PNB NEFT Form 2022 PDF

Eligibility Criteria for Sarathi Driving Licence?

  • आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को वाहन चलाना आना चाहिए, जिस वाहन के आवेदन कर रहा है।
  • आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक को सडक पर वाहन चलाने के सभी नियम आने चाहिए।
  • आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ होना चाहिए।
  • यदि आवेदक चार पहिया वाहन के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक दो पहिया गियर वाले मोटर वाहन के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके लिए लिए आयु सीमा 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक बिना गियर वाले दो पहिया वाहन के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके लिए आयु सीमा 16 वर्ष होनी चाहिए।

श्रमिकों को मिलेगे 3000 रुपए प्रति माह, ऐसे ले लाभ

Sarathi Parivahan Sewa के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ के रूप में
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • पहचान पत्र
    • बिजली का बिल
    • पानी का बिल
    • निवास प्रमाण पत्र
  • Form-1 (लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस हेतु)
  • Form-2 (मेडिकल सर्टिफिकेट)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस हेतु)
  • आवेदक का हस्ताक्षर

Paytm Personal Loan Kaise Le 2022

Sarathi Parivahan Sewa Driving Licence Fees

License typeRevised Application Fee
Learner License Fee200
Learner License Renewal Fee200
Permanent Driving license Fee200
Driving license (DL) Test Fee300
DL (Driving Licence) renewal Fee200
Driving license school & renewal10,000
International Driving License fee1,000

Apply Online for Learner/Learning Licence

यदि आप Parivahan Gov in Learning Licence के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे आपको आवेदन करने के स्टेप दिए गये है आप स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकते है

धनी सुपर सेवर कैसे ले?

  • सबसे पहले आवेदक को सारथी परिवहन सेवा के आधिकारी पोर्टल parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • अधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Online Service पर जाना होगा।
  • अब आपको उसमे ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप https://sarathi.parivahan.gov.in/ पोर्टल पर आ जायेगे।
  • आपको अपने राज्य का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपके सामने कई सारी सर्विस मिलेगी।
  • अब आपको Apply for Learner license पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे कुछ चरण है,निम्न चरणों को पूरा करके आवेदन किया जा सकता है:-
    • FILL APPLICATION DETAILS LL
    • UPLOAD DOCUMENTS
    • FEE PAYMENT
    • VERIFY THE PAY STATUS
    • LL SLOT BOOK
    • PRINT THE RECEIPT
  • इसके बाद कुछ निर्देश आयेगे, पढ़कर Continue पर क्लिक करना है।
  • अब एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपको category का चुनाव करना है जैसे कि:-
    • Foreigner
    • Repatriate
    • Refugees
    • OCI
    • Foreigners (But not Diplomats)
    • Ex-Servicemen
    • Physically Challenged
  • आपको इसी पेज पर 3 विकल्प और दिखाई इसमें से आपको पहले विकल्प यानि की “Applicant does not hold Driving/ Learner Licence” पर क्लिक करना है, और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको “Vehicle driving learner licence form” ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कि:-
    • Personal Details (Name, Date of Birth, Gender, Qualification, Mobile Number, Blood group)
    • Address Details (State, District, C.D Block and Village)
    • Vehicles का प्रकार
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे documents Upload करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Sarathi Parivahan Sewa Slot Booking करनी है। और साथ ही आपको अपने फोटो और Signature अपलोड करने है।
  • इसके बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा जोकि आप निम्न तरीके से कर सकते है:-
    • UPI
    • Net banking
    • Credit Card
    • Debit Card
  • भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको रसीद प्राप्त करनी है।
  • इसके बाद आप अपना “learning licence sarathi parivahan”पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।

PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain

Apply for Driving license (ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें )

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ेगा उसके बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है यदि आपके पास लर्निंग लाइसेंस है तो आप निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको सारथी परिवहन के पोर्टल https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा
  • अब आपके सामने सारथी पोर्टल की सर्विस ओपन हो जाएगी
  • इसके बाद आपको Apply for Driving license पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे कुछ चरण है,निम्न चरणों को पूरा करके आवेदन किया जा सकता है:-
    • Fill Applicant Details
    • Upload Documents
    • Upload Photo and Signature if required (applicable for only some states)
    • DL Test Slot Booking (applicable for only some states)
    • Payment of Fee
    • Verify the Pay Status
    • Print the receipt
  • इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देगें, जिसमे किसी एक उपयुक्त विकल्प का चयन करें:-
    • holding Learner’s Licence
    • holding Foreign DL
    • holding Defence Licence
  • अधिकांश तौर पर पहले वाले विकल्प को चुनाव जाता है, दुसरा और तीसरा विकल्प विदेशी नागरिक और रक्षा लाइसेंस के लिए होता है
  • इसके बाद आपको Learner’s Licence Details की डिटेल्स डालनी होगी जैसे कि:-
    • Learner’s Licence Number
    • Date of Birth
  • इसके बाद आपको OK का बटन पर क्लिक करना है
  • ओके के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे लर्निंग लाइसेंस Details आएगी, आपको इसमें कुछ Details Change नही करनी है।
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने है जैसे कि:
    • Address Proof
    • Learner Licence
  • अब आपको पेमेंट का भुगतान करना है, इसके लिए आप “Payment Gateway” पर क्लिक करके Pay Now पर क्लिक करना है।
  • हर राज्य में अलग-अलग ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क है।
  • अब आपको अपना Sarathi Parivahan gov in Slot Booking का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको Booking Receipt प्राप्त करनी है।
  • अब आपको Slot बुकिंग की तारीख को RTO ऑफिस में जाना होगा। आपको अपने सभी दस्तावेज को साथ ले जाने है।
  • इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन होगा, उसके बाद आपका Sarathi Parivahan Sewa Online Test, और टेस्ट ड्राइव होगा।
  • Sarathi Parivahan Online Test, or test drive प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया जायेगा।
  • आपका लाइसेंस एड्रेस पर या फिर RTO ऑफिस जाकर प्राप्त करना होगा।

Unnati Personal Loan Kaise Le

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने जिले के आरटीओ कार्यालय पर जाएँ।
  • उसके बाद आप ऑफिस से “ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म” प्राप्त करें।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को सही सही भरें।
  • इसमें आपको सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करने है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म और दस्तावजों को आरटीओ कार्यालय जाकर जमा करा देना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करा देना है।
  • इसके सभी दस्तावजों का सत्यापन किया जायेगा।
  • फिर आवेदक के डाक पते पर ड्राइविंग टेस्ट की तारीख आवंटित की जाएगी।
  • आगे का प्रक्रिया विभाग के द्वारा की जाएगी।

Driving Licence Renewal Online करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप सारथी परिवहन विभाग के पोर्टल पर जाये।
  • इसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें।
  • अब आपके सामने के पेज ओपन होगा, जिसमे आपको “Apply for Renewal” आप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश आयेगे इन्हें पढ़कर आपको Continue बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको निम्न डिटेल्स भरनी है जैसे कि:-
    • Driving Licence Number
    • Date of Birth
  • सभी डिटेल भरकर Get DL Details बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको DL Confirm पर Yes करें, और Category, RTO तथा Proceed पर क्लिक करें।
  • यदि आप चाहे तो ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो बदल सकते है नहीं तो जारी रखें पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP को वेरीफाई कराये और DL Renewal सेलेक्ट करने और प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • अब आप Declaration तथा कैप्चा कोड भरें।
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको दस्तावेजों को अपलोड करें।
    • मेडिकल सर्टिफिकेट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इसके बाद आप आपको वर्तमान फोटो और Signature (साइन) अपलोड करें।
  • अब आप पेमेंट का भुगतान करें, रिसीप्ट प्राप्त करें।
  • इस तरह आप सारथी परिवहन पोर्टल से Renew driving license करा सकतें है।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

नोट: -आपको उस आरटीओ का चयन करना है जिसका आधिकार क्षेत्र ड्राइविंग लाइसेंस धारक के वर्तमान पते के अंतर्गत आता हो।

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं और यदि आप 40 वर्ष से अधिक आयु के हैं, तो आपको मेडिकल का वेरीफाई करना होगा जोकि आप अधिकृत पंजीकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा विधिवत Download Form1-A के साथ तैयार करना है।

Duplicate Driving License Process

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आप “Apply for Duplicate DL” पर क्लिक करें।
  • अब आप Continue बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप Driving licence number, और Date of birth दर्ज करें।
  • अब आप Get DL Details बटन पर क्लिक पर क्लिक करें।
  • अब आपको Duplicate Driving License के अप्लाई के विकल्प का चयन करें।
  • अब एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • इसक बाद फॉर्म को सबमिट करें।
  • अब आप Duplicate DL फीस का भुगतान करें।
  • अब आप अपना “Sarthi parivahan sewa Portal” Duplicate DL प्राप्त करें।

Search driving license by name

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको सारथी पोर्टल में Other service विकल्प पर आना है।
  • अब आपको इसमें Find Application number पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको Select State, RTO का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपको अपना नाम, और जन्म तिथि दर्ज करनी है।
  • अब आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण ओपन हो जायेगा।
  • इस तरह आप Online driving license name से देख सकते है।

NSDL UTI Pan Card Status 2022

Sarathi Parivahan portal Fee Payment कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको सारथी पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद आपको fees Payment पर क्लिक करना है।
  • अब आपको कुछ दिशा निर्देश आयेगे, आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है।
  • अब आपको निम्न डिटेल्स दर्ज करनी है:-
    • Application No
    • Date of Birth
    • Applicant Name
    • RTO, State
  • इसके बाद आप Payment Options पर क्लिक करके Pay Now पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप अपने एप्लीकेशन की फीस जमा करा सकते है।

Check Payment Status Verification Online

  • सबसे पहले आप सारथी पोर्टल पर जाएँ।
  • इसके बाद आप “Payment Status Verification” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको निम्न डिटेल्स दर्ज करनी है जैसे कि:-
    • Application Number
    • Birth Date(DD-MM-YYYY)
    • Enter Text Code Shown Above
  • इसके बाद आपको वेरीफाई पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Payment Status ओपन हो जायेगा।

Indian Bank RTGS Form PDF

Change Address on Driving License

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस में अपना एड्रेस बदलवाना चाहते है तो आप अधिकारिक पोर्टल (सारथी परिवहन पोर्टल) पर जाकर कर सकते है। इसके अलावा निचे Change Address on DL की पूरी प्रक्रिया देख सकतें है।

  • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Online service में जाकर driving license service पर क्लिक करना है।
  • अब आप सारथी परिवहन पोर्टल पर आ जायेगे इसमें आपको apply for change of address विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Application submit करने के निर्देश दिए होगे।
  • आपको Continue बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Driving Licence Number, Date of Birth भरकर Get DL Details बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको change address आप्शन का चयन करना है।
  • उपरोक्त चरण में आपको प्रासंगिक और आवश्यक व्यक्तिगत विवरण पृष्ठ दिखाई देगा।
  • ड्राइविंग लाइसेंस में Online address Change करने के लिए संबंधित RTO से एक NOC आवश्यक है । इसके लिए आपको “एनओसी जारी करना” पर क्लिक करना है। और कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पावती फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आवश्यक विवरण के साथ और अनुरोधित सेवा के साथ NOC पृष्ट जारी करना है, और उसके बाद Continue पर क्लिक करें।
  • उपरोक्त चरण में आपको आवश्यक दस्तावेज जैसे कि:-
    • एड्रेस प्रूफ
    • आयु प्रमाण पत्र
  • Form 1 जोकि शारीरिक फिटनेस की घोषणा करने के लिए है।
  • इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करना है।
  • अगले कदम में आपको अपने हस्ताक्षर और फोटोग्राफ को अपलोड करने है।
  • अब आपको DL slot बुक करना है, इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
  • अब आपको दी गई सभी जानकारी सही सही भरनी है ।
  • अगले चरण में आपके मोबाइल नंबर पर एक सन्देश प्राप्त होगा।
  • अब आपको नियुक्ति पत्र की फोटो कॉपी की RTO ऑफिस में ले जानी है।
  • इसके बाद आपको आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा, और फिर रसीद प्राप्त करनी है।
  • अंत में आपको बदले हुए पते को दर्शाते हुए नए ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट आउट प्राप्त कर लें।

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें

आवेदन संख्या कैसे खोजें

  • सबसे पहले आप Sarathi पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जांयें।
  • इसके बाद होम पेज में “Find Application” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का RTO ऑफिस का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपको इसमें first name और date of birth दर्ज करना है।
  • अब आपको Captcha कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी।
  • इसके बाद आप Get Details पर क्लिक करें।
  • अब आपको Send OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे खाली बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

सारथी परिवहन पर दस्तावेज़ अपलोड करें

  • सबसे पहले आपको sarathi.parivahan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चुनाव करना है।
  • अगले चरण में आपको Upload Documents का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Application नंबर और Date of Birth भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने DL डिटेल्स ओपन हो जाएगी।
  • अलगे चरण में आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजो को अपलोड करना है।
  • अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप ऑनलाइन Documents Upload कर सकते है।

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

Online Check Driving License Status

  • आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट सारथी पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको राज्य का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपको Application Stauts पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे निम्न डिटेल्स दर्ज करनी है।
    • Application Number
    • Date of Birth
    • Captcha
  • अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने Driving License Status दिखाई देगा।

Driving Licence me Mobile Number Update

यदि आपके DL (ड्राइविंग लाइसेंस) में मोबाइल नंबर गलत या फिर वर्तमान में वह नंबर नहीं है तो आपको अपने लाइसेंस मोबाइल नंबर अपडेट करा लेना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो Driving Licence me mobile number update kaise kare तो आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है

  • सबसे पहले आप सारथी परिवहन https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाएँ।
  • इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस में से Update mobile number पर क्लिक करना है ।
  • अलगे चरण में आपको निम्न में से किसी एक का चुनाव करना है:-
    • Driving License
    • Learner License
    • Conductor License
  • इसके बाद आपको निम्न विकल्प भरने है:-
    • Licence Issue Date (DD-MM-YYYY)
    • LL Number
    • Date of Birth।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
  • अगले चरण में आप अपने DL का विवरण देख पायेगे जैसे कि नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ब्लड ग्रुप, DL नंबर आदि।
  • इसके बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
  • उपरोक्त चरण में नया मोबाइल नंबर,कन्फर्म नया मोबाइल नंबर डालना है. इसके बाद आपको बदलने का कारण लिखना है।
  • अब आपको OTP डालें और OTP सत्यापन कर दें।
  • उसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें ।
  • इस तरह आप अपने Driving License Number Update करा सकते है ।

पासपोर्ट कैसे बनवाएं

  • सबसे पहले आप सारथी पोर्टल पर जाएँ।
  • इसके बाद आप Print Application Forms पर क्लिक करें।
  • अब आपको Application Number और Date of Birth भरना है।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद आप DL Application form प्रिंट करें।

Cancel Driving Licence Application Online

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Other विकल्प का क्लिक करना है।
  • अब आपको मेनू में से Cancel Application पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और Date of Birth डालनी है।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे पूछी गई जानकारी भरनी है और Send OTP पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप दिए गये बॉक्स में OTP संख्या दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप Application Cancel कर सकते है।

Rail Kaushal Vikas Yojna 2021

Sarathi Parivahan Sewa राज्यवार रजिस्ट्रेशन लिंक

State NameRTO CodeOfficial Website
DelhiDLhttp://transport.delhi.gov.in/
BiharBRhttp://transport.bih.nic.in/
JharkhandJHhttp://jhtransport.gov.in/
Uttar PradeshUPhttp://uptransport.upsdc.gov.in/
West BengalWBhttp://transport.wb.gov.in/
GoaGAhttps://www.goa.gov.in/
GujaratGJhttp://rtogujarat.gov.in/
RajasthanRJhttp://www.transport.rajasthan.gov.in
PunjabPBhttp://www.punjabtransport.org/
HaryanaHRhttps://haryanatransport.gov.in/
Aandhra PradeshARhttps://www.aptransport.org/
Jammu & KashmirJKhttp://jaktrans.nic.in/
SikkimSKhttps://sikkim.gov.in/departments/transport-department
OdishaODhttp://odishatransport.gov.in/
KarnatakaKAhttps://www.karnatakaone.gov.in/
KeralaKLhttps://mvd.kerala.gov.in/
Himachal PradeshHPhttps://himachal.nic.in/
ManipurMNhttps://manipur.gov.in/
NagalandNLhttps://dimapur.nic.in/service/vahan-sarathi/
Arunachal PradeshAPhttp://www.arunachalpradesh.gov.in
AssamAShttps://transport.assam.gov.in/
ChandigarhCHhttp://chdtransport.gov.in/
ChhattisgarhCGhttp://www.cgtransport.gov.in/
MaharashtraMHhttps://transport.maharashtra.gov.in/
LakshadweepLDhttps://lakshadweep.gov.in/
MeghalayaMLhttp://megtransport.gov.in/
Madhya PradeshMPhttp://www.transport.mp.gov.in/
MizoramMZhttps://transport.mizoram.gov.in/
Tamil NaduTNhttps://tnsta.gov.in/
TripuraTPhttps://tsu.trp.nic.in/transport/
TelanganaTShttp://transport.telangana.gov.in
UttarakhandUKhttps://transport.uk.gov.in/

International Driving License आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले चरण में आपको सारथी पोर्टल के होम पेज पर जाना है।
  • दुसरे चरण में आपको Apply for International Driving License पर क्लिक करना है।
  • तीसरे चरण में आपको दिशा निर्देश का पालन करके continue पर क्लिक करना है।
  • चोथे चरण में आपको Driving Licence Number, Date of Birth डालनी है।
  • पाचवें चरण में आपको Get DL details पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने DL की डिटेल्स आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको International Driving License के apply पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पूछी गई सभी जानकारी अपडेट करनी है।
  • अब आपको Continue बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है जैसे कि:-
  • आवेदक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और उसकी प्रतियां।
  • सत्यापन के लिए पासपोर्ट, वीजा (जहां लागू हो) और हवाई टिकट की प्रतियां।
  • उपयोगकर्ता शुल्क के साथ निर्धारित शुल्क।
  • इसके बाद आपको शुल्क का भुगतान करना है, और रसीद प्राप्त करनी है।
  • इस तरह आप Online International Driving License के आवेदन कर सकते है।

All Bank Balance Enquiry Number

Driving School Online Application Form

  • सबसे पहले आप सारथी परिवहन के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  • इसके बाद आपको Driving School license पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने के पेज ओपन होगा, इसमें आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको निम्न विवरण दर्ज करना है:-
    • Select State And RTO Names
    • Owner Details, Address
    • Driving School Details, School Address
  • इसके बाद आपको Vehicle की डिटेल्स दर्ज करनी है, जैसे कि:-
    • Vehicle Regn No.
    • Insurance Valid Upto
    • RC Valid Upto
    • Fitness Certificate Validity
    • Vehicle Desc.
  • अब आपको Staff की डिटेल्स दर्ज करनी है जैसे कि:-
    • DL Number ,DOB
    • Staff ID, ​Staff Name
    • Qualification , NT Validity
    • TR Validity
    • Mobile No
    • Staff Holding DL Cov’s
    • COV on which training is giving
    • Photo, Signature
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप Driving School Online Application कर सकते है।

mParivahan Mobile app Download

यदि आप mParivahan Mobile app Download करना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में google Play स्टोर पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको उसमे mParivahan Online टाइप करना होगा।
  • अब आपके सामने list ओपन होगी।
  • इसमें आपको mParivahan app पर क्लिक करना है।
  • अब आपको install बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपके फ़ोन में mParivahan Mobile app install हो जायेगा।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप Driving School license के आवेदन कर सकते है।

PM Ujjwala Yojana Online Apply 2022

Online Driving License Form PDF

  • यदि आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा।
  • सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएँ।
  • इसके बाद आपको मेनू बार में Informational Services पर जाना है।
  • इसके बाद आपको Download Forms पर क्लिक करना है।
  • अब सामने ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म की लिंक दिखाई देगी।
  • इस लिंक पर क्लिक करना है, और फॉर्म को डाउनलोड करना है।

Sarathi Parivahan Sewa PDF Form

फ़ार्म का नामफॉर्म नंबर और लिंक
शारीरिक फिटनेसफॉर्म 1
चिकित्सा प्रमाण पत्रफॉर्म 1 ए
लर्नर लाइसेंसफॉर्म 3
नई कक्षा का जोड़फॉर्म 8
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरणफॉर्म 9
मोटर ड्राइविंग स्कूल की स्थापनाफॉर्म 11

Feedback/Complaint सबमिट कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Feedback पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रजिस्टर मोबाइल डालें और Generate OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। आपको OTP दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है।
  • इसके बाद एक फॉर्म दिखाई देगा उसमे आपको निम्न विकल्प भरने है:-
    • Name, Email
    • State name, RTO
    • Camp, Module,
    • Licence number
    • Feedback Type
  • इसके बाद फीडबैक / शिकायत को बॉक्स भरें।
  • अब आपको कैप्चा कोड भरकर submit बटन पर क्लिक करना है।

Dhani One Freedom Card Apply Online

Sarathi Parivahan Sewa Helpline No.

यदि आप सारथी परिवहन सेवा पोर्टल से और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके आपको अधिकारिक पोर्टल की पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप Sarathi Parivahan Sewa Customer Care Number पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है

For any technical problems, you may contact
Sarathi, National Transport Project.
Phone no: 0120-2459169 from ( 6 am to 10 pm) all days,

E-mail id:[email protected]

FAQs (Frequently Asked Questions)

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in है।

सारथी परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Sarathi Parivahan Sewa की आधिकारिक वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ है।

सारथी परिवहन सेवा किस विभाग के द्वारा संचालित है?

सारथी परिवहन सेवा Ministry of Road Transport & Highways (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) द्वारा संचालित है।

सारथी परिवहन सेवा का क्या उद्देश्य है?

सारथी परिवहन सेवा का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिको को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करना, और उन्हें पोर्टल की सारी सुविधायों का लाभ देना।

RTO का फुल फॉर्म क्या है?

RTO का फुल फॉर्म- Regional Transport Office है।

क्या हमें ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा?

जी हाँ बिलकुल, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको टेस्ट ड्राइव देना होगा, यदि टेस्ट ड्राइव में आप पास होते है तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया जायेगा।

क्या हमें ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहिए?

जी हाँ, यदि आप गाड़ी चलाते है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत जरूरी है।

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता कितनी होती है?

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस वैधता 6 महीने तक होती है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक का कितनी उम्र होनी चाहिए?

DL (ड्राइविंग लाइसेंस) बनवाने के लिए 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। यदि वाहन गियर का नही है तो आवेदक 16 वर्ष की आयु में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है।

Sarathi Parivahan Sewa Helpline No. क्या है?

सारथी परिवहन पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर 120-2459169 है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: