Join Our Telegram Group

SSC MTS Admit Card 2023: टियर 1 एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी @ ssc.nic.in Hall Ticket

SSC MTS Admit Card 2022: उम्मीदवारों के लिए ये खुशखबरी से कम नही है, क्योंकि SSC MTS Admit Card 2022 आ जारी कर दिए गये है। जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किये है, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकता है। एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करना है इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यहाँ हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक देगे, ताकि आप आसानी से SSC MTS Hall Ticket Download कर सकते है। हमारे साथ बनें रहें और आर्टिकल को अंत तक पढिये।

SSC MTS Admit Card 2022 Tier-1

Staff Selection Commission (Government of India) द्वारा SSC MTS Tier 1 Admit Card 2022 कार्ड जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हुए है वह अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थी को ssc.nic.in समेत अन्‍य रीजनल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। SSC MTS Tier 1 की परीक्षा 05 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। जल्द से जल्द अपना Hall Ticket डाउनलोड करें और दी गई तिथि पर परीक्षा में शामिल हो जाएँ।

SSC MTS Admit Card

SSC MTS Tier-1 Admit Card 2022 Overview

Name of Post SSC MTS Admit Card 2022 Tier-1
Department NameStaff Selection Commission (Government of India)
Educational Qualification10th, 12th, Graduate Degree or Any
SSC Selection Post Phase 9 Recruitment 2022Click Here
No. of post7000+
Age Limit18-27 Years
Admit Card AvailableAvailable Here
CBT Exam Date05 October to 02 November 2022
Status Available for Paper I24/09/2021
Paper II Exam DateNotified Soon
Official Websitehttps://ssc.nic.in/
Official Website Central Regionhttps://www.ssc-cr.org
Official NotificationClick Here

SSC MTS Admit Card 2022: टियर 1 एग्‍जाम एडमिट कार्ड

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए परीक्षा की जाएगी। इसके लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी भी कर दिए गये है। बता दें SSC द्वारा Multi Tasking Staff के लिए 7000 से अधिक रिक्तियां जारी की गई थी। काफी उम्मीदवारों ने रिक्तियां ने आवेदन भी किये। हम जानते है कि जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किये है, वो एडमिट कार्ड को लेकर बड़े उत्सुक है। इसलिए अब उनका इंतजार ख़त्म हुआ। Staff Selection Commission द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये है।

आधिकारिक रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

State/UTRegion/Sub RegionWeb PortalEmail
Rajasthan, Delhi, UttarakhandNorth Regionwww.sscnr.net.in[email protected]
Maharashtra, Gujrat,GoaWestern Regionwww.sscwr.net[email protected]
Madhya Pradesh, ChhattisgarhMP Sub-Regionwww.sscmpr.org[email protected]
West Bengal, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, SikkimEastern Regionwww.sscer.org[email protected]
Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Tripura, Nagaland, MizoramNorth Eastern Regionwww.sscner.org.in[email protected]
Andhra Pradesh, Punduchery, TamilnaduSouthern Regionwww.sscsr.gov.in[email protected]
Karnataka, KerlaKKR regionwww.ssckkr.kar.nic.in[email protected]
Hariyana, Punjab, J&K, Himachal PradeshNorth Western Sub-Regionwww.sscnwr.org[email protected] [email protected]
Uttar Pradesh & BiharCentral Regionwww.ssc-cr.org[email protected]

एसएससी ने निकाली 3261 पदों पर भर्ती, 28 अक्टूबर तक करें आवेदन

How to Download Admit Card / Check Exam Date (एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?)

SSC MTS Tier I Admit Card 2022: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाना है।
  • आधिकारिक रीजनल वेबसाइट की लिस्ट आपको उपर दी गई है।
  • आपने जिस रीजनल से आवेदन किया है उसकी आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको होम पेज में आपको एडमिट कार्ड (Admit Card) का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश है। जैसे कि:-
    • अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि परीक्षा में बैठते समय उसके पास एक मूल फोटो पहचान-पत्र अवश्य हो जिसमें वहीं जन्म-तिथि हो जैसी कि प्रवेश प्रमाण-पत्र में मुद्रित है ।
    • यदि मूल फोटो पहचान पत्र में जन्म तिथि नहीं दी गई है तो अभ्यर्थी के पास अपनी जन्म-तिथि के साक्ष्य के रूप में एक अतिरिक्त मूल प्रमाण-पत्र अवश्य होना चाहिए।
    • यदि प्रवेश प्रमाण-पत्र और जन्म-तिथि के प्रमाण के रूप में लाए गए मूल फोटो पहचान-पत्र/ प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म-तिथि मेल नहीं खाती है तो अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा ।
  • इसके बाद CLICK HERE TO CHECK STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
  • इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म और तिथि, और एग्जाम सेण्टर का चुनाव करना है।
  • आधिकांश रीजनल में तो पिता या माता का नाम भी भरना पड़ता है।
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा।
  • आप इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंट प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: