Join Our Telegram Group

SSC Phase 9 Recruitment 2023 Notification : एसएससी ने निकाली 3261 पदों पर भर्ती, 28 अक्टूबर तक करें आवेदन

SSC Phase 9 Recruitment 2022 Notification: जैसा की सभी जानते है कि SSC (Staff Selection Commission) द्वारा समय समय पर कई सारी पोस्ट जारी करती है। हाल ही में SSC Selection Post Phase 9 Notification 2022 जारी किया है, जिसमे केंद्र सरकार द्वारा 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आज इस आर्टिकल के माध्यम से भर्ती की जरुरी सूचना, आवेदन की डेट, और आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जरुरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे है। हमारे साथ बने रहे और इस भर्ती के बारे में जरुरी सूचना प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढिये।

SSC Phase 9 Recruitment 2022 Notification

Staff Selection Commission (Government of India): कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल ही में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है, केंद्र सरकार द्वारा 271 विभागों में (selection posts) 3261 पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी। भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन ssc.nic.in पर शुक्रवार से की जाएगी। जो कोई उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य है, वह ऑनलाइन 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है। ऑनलाइन फीस 28 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है। यदि अपने ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है और पेमेंट की आप ऑफलाइन तरीके से करना चाहते है तो आप 28 अक्टूबर तक रात 11:30 बजे तक ऑफलाइन चालान प्राप्त किये जा सकेगे। चालान के माध्यम से आपके फॉर्म की फीस 1 नंबर तक जमा होगी।

SSC Phase 9 Recruitment 2021 Notification

SSC Selection Post IX Overview

Name of PostSSC Selection Post IX (Phase 9)
Department NameStaff Selection Commission (Government of India)
Total Post3261
Educational Qualification10th, 12th, Graduate Degree or Any
Age Limit18-30 Years
Admit Card AvailableNotified Soon
CBT Exam DateJanuary / February 2022
Official Websitehttps://ssc.nic.in/
Official NotificationClick Here

SSC Selection Post Phase 9 Various Post Online Form 2022 ( कर्मचारी चयन आयोग )

कर्मचारी चयन आयोग SSC का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस चरण में भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन की होगी। जो अभ्यर्थी इस पद के लिए इच्छुक और योग्य है वह 24 सितंबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ध्यान रहे, आवेदन करने से पहले आप विज्ञापन में चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ ले ताकि भविष्य में कोई गलती न हो।

SSC Region Name (जिसमे Selection Post IX Recruitment 2022 का आयोजन किया जायेगा। )

  • Central Region CR (मध्य क्षेत्र सीआर)
  • Madhya Pradesh MPR (मध्य प्रदेश एमपीआर)
  • Northern Region NR Delhi (उत्तरी क्षेत्र एनआर दिल्ली)
  • Eastern Region ER (पूर्वी क्षेत्र ईआर)
  • Karnataka Kerala KKR (कर्नाटक केरल केकेआर)
  • North East Region NER (उत्तर पूर्व क्षेत्र NER)
  • North Western Region NWR (उत्तर पश्चिमी क्षेत्र एनडब्ल्यूआर)
  • South Region SR (दक्षिण क्षेत्र SR)
  • Western Region WR (पश्चिमी क्षेत्र डब्ल्यूआर)

Centres of Examination

S.NoExamination Centres & Centre CodeSSC Region and States/ UTs under the jurisdiction of the RegionOfficial Website
1Bhagalpur (3201)
Muzaffarpur (3205)
Patna (3206)
Agra (3001)
Bareilly (3005)
Kanpur (3009)
Lucknow (3010)
Meerut (3011)
Prayagraj (3003)
Central Region (CR)/ Bihar and Uttar Pradeshwww.ssc-cr.org
2Bilaspur (6202)
Raipur (6204)
Durg- Bhilai (6205)
Bhopal (6001)
Gwalior (6005)
Indore (6006)
Jabalpur (6007)
Satna (6014)
Sagar (6015)
Ujjain (6016)
Madhya Pradesh Region (MPR)/ Chhattisgarh and Madhya Pradeshwww.sscmpr.org
3Port Blair (4802)
Ranchi (4205)
Balasore (4601)
Berhampore(Odisha) (4602)
Bhubaneshwar (4604)
Cuttack (4605)
Dhenkenal (4611)
Rourkela (4610)
Sambalpur (4609)
Gangtok (4001)
Hooghly (4418)
Kolkata (4410)
Siliguri (4415)
Eastern Region (ER)/ Andaman & Nicobar Islands,
Jharkhand, Odisha, Sikkim and West Bengal
www.sscer.org
4Itanagar (5001)
Guwahati(Dispur) (5105)
Imphal (5501)
Shillong (5401)
Aizwal (5701)
Kohima (5302)
Agartala (5601)
North Eastern Region (NER)/ Arunachal Pradesh,
Assam, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland and Tripura.
www.sscner.org.in
5Kavaratti(9401)
Belagavi (9002)
Bengaluru (9001)
Hubballi (9011)
Kalaburagi (Gulbarga) (9005)
Mangaluru (9008)
Mysuru (9009)
Shivamogga (9010)
Udupi (9012)
Ernakulam (9213)
Kannur (9202)
Kollam (9210)
Kottayam (9205)
Kozhikode (9206)
Thrissur (9212)
Thiruvananthapuram (9211)
Karnataka, Kerala Region (KKR)/ Lakshadweep,
Karnataka and Kerala
www.ssckkr.kar.nic.in
6Delhi (2201)
Ajmer (2401)
Alwar (2402)
Bharatpur (2403)
Bikaner (2404)
Jaipur (2405)
Jodhpur (2406)
Kota (2407)
Sriganganagar (2408)
Udaipur (2409)
Sikar (2411)
Dehradun (2002)
Haldwani (2003)
Haridwar (2005)
Roorkee (2006)
Northern Region (NR)/ Delhi,
Rajasthan and Uttarakhand
www.sscnr.nic.in
7Hyderabad (8601)
Kurnool (8003)
Vijaywada (8008)
Vishakhapatnam (8007)
Chennai (8201)
Madurai (8204)
Southern Region (SR)/ Andhra Pradesh,
Puducherry, Tamil Nadu and Telangana.
www.sscsr.gov.in
8Ahmedabad (7001)
Mumbai (7204)
Pune (7208)
Western Region (WR)/ Dadra and Nagar Haveli,
Daman and Diu, Goa, Gujarat and Maharashtra
www.sscwr.net
9Chandigarh/ Mohali (1601)
Hamirpur (1202)
Shimla (1203)
Jammu (1004)
Samba (1010)
Srinagar(J&K) (1007)
Leh (1005)
Amritsar (1404)
Jalandhar (1402)
Ludhiana (1405)
Patiala(1403)
North Western Region (NWR)/
Chandigarh, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir,
Ladakh and Punjab
www.sscnwr.org

SSC Phase 9 Recruitment 2022 Application Fee

  • SSC Phase 9 में General / OBC की 100/- रूपये फीस है।
  • SC / ST / PH / Women के लिए आवेदन फॉर्म भरने की कोई फीस नही है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान ऑफलाइन मोड के माध्यम से कर सकते है।

SSC Phase 9 Syllabus (पाठ्यक्रम क्या है?)

PartSubjectNo. of QuestionsMaximum MarksTotal Duration
AGeneral Intelligence255060 Minutes (80 minutes for candidates eligible for scribes as per paras 8.1 and 8.2.
BGeneral Awareness255060 Minutes (80 minutes for candidates eligible for scribes as per paras 8.1 and 8.2.
CQuantitative Aptitude
(Basic Arithmetic Skill)
255060 Minutes (80 minutes for candidates eligible for scribes as per paras 8.1 and 8.2.
DEnglish Language
(Basic Knowledge)
255060 Minutes (80 minutes for candidates eligible for scribes as per paras 8.1 and 8.2.

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगा।

SSC Selection Post IX Recruitment 2022

  • SC: 477 पद
  • ST: 249 पद
  • OBC: 788 पद
  • Unreserved: 1366 पद
  • EWS: 381 पद

इसके अलावा बाकी के पद दिव्यांग और अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। जिसमे मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 400 पद, रिसर्च असिस्टेंट 146 पद, जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट 62 पद शामिल है।

एसएससी चयन पोस्ट IX (चरण 9) पात्रता (SSC Selection Post Eligibility)

Level (स्तर )MatricIntermediateGradation
Eligibility (पात्रता)भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा पास होनी चाहिए।भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होनी चाहिए।भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
Age Limit (आयु सीमा)18-30 Years Post Wise as on 01/01/202218-30 Years Post Wise as on 01/01/202218-30 Years Post Wise as on 01/01/2022

SSC Selection Post Required Documents

  • आधार कार्ड/ई-आधार का प्रिंटआउट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • स्कूल / कॉलेज द्वारा जारी आईडी कार्ड
  • नियोक्ता आईडी कार्ड (सरकारी / सार्वजनिक उपक्रम / निजी)
  • रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक्स-सर्विसमैन डिस्चार्ज बुक
  • केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी वैध पहचान पत्र वाला कोई अन्य फोटो

Note: यदि फोटो पहचान पत्र में जन्म तिथि नही है तो उम्मीवार को जन्म तिथि का कोई मूल प्रमाण देना होगा । यदि कोई उम्मीदवार इन सभी दस्तावेजो में से कोई भी मूल प्रमाण (जिसमे जन्म तिथि दर्ज हो) नही देता है तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Staff Selection Commission SSC Post IX Recruitment Apply Online (ऐसे करें आवेदन)

SSC (Selection Various Post IX Recruitment 2022) आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको लॉग इन सेक्शन में जाना है।
  • लॉग इन सेक्शन में आपको register का विकल्प दिखाई देगा।
Staff Selection Commission
Staff Selection Commission
  • आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने के पेज ओपन होगा।
  • इस पेज में आपको बेसिक इनफार्मेशन यानि कि आधार कार्ड, नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिता का नाम, जन्म तिथि और अन्य सभी जरूरी विवरण भरना है। आप निचे दी गई इमेज में देख सकते है।
Staff Selection Commission Form
  • इसमें आपको अपने Matriculation (10th Class) Examination details भरनी है।
  • सभी डिटेल्स सही सही भरें ताकि आगे आपको कोई दिक्कते न आये।
  • डिटेल्स भरने के बाद आपको save पर क्लिक कर दें।
  • Save पर क्लिक करने के बाद आपको Additional And Contact Details भरनी है।
SSC Phase 9 Recruitment form
  • Additional And Contact Details जब आप भर ले तो आपको save के बटन पर क्लिक करना है।
  • अंत में आपको अपने Photo And Signature Details दर्ज करनी है।
  • ध्यान रहे Photo And Signature का साइज़ वाही दे जो दिया गया है।
SSC Phase 9 Recruitment Photo and Sign
  • इसके बाद आपको पुरे आवेदन को एक बार जाँच कर ले, ताकि कोई भी गलती हो चालान या पेमेंट करने से पहले ठीक की जा सकें।
  • सारी इनफार्मेशन check करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट का आप्शन आएगा।
  • आपको परीक्षा का शुल्क जमा करना के लिए पेमेंट मोड का सेलेक्ट करना है।
  • आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से कर सकते है।
  • इसके अलावा यदि आप पेमेंट ऑफलाइन तरीके से करना चाहते है तो आपको चालान निकलना होगा।
  • अपने आवेदन फॉर्म का चालान निकले और जो बैंक या पोस्ट ऑफिस सेलेक्ट करेगे, वहां पर जाएँ और परीक्षा शुल्क के साथ चालान जमा करा दे।
  • इस तरह आपको SSC Phase IX/2022/Selection Posts के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन करते समय इन बातों का जरुर ध्यान रखें

  • उम्मीदवार SSC Various Post IX Recruitment 2022 के लिए आवेदन 24/09/2022 से 25/10/2022 के बीच कर सकता है।
  • आवेदन करने से पहले आप एसएससी चयन पोस्ट IX भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2022 के विज्ञापन (अधिसूचना ) के ध्यान पूर्वक पढ़ लें।
  • आप अपने सभी दस्तावेज और पात्रता के बारे में जरुर पढ़ लें।
  • आवेदन फॉर्म भरते से पहले उम्मीदवार को फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार कर लें।
  • आवेदन में उम्मीदवार के फोटो, साइन, आईडी प्रूफ भी स्कैन करके रख ले।
  • उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले एक बार पूर्वावलोकन जरुर कर लें।
  • पात्रता के आधार पर आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है।
  • अंत में आपको अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट प्राप्त कर लें।

SSC Selection Post Salary

SSC Selection Post IX Salary: Group-B के लिए 9300-34800, + Grade Pay, Group-C के लिए 5200-20200, + Grade Pay और Selection on the Basis of CBT, Descriptive Skill Test के आधार पर चयन किया जायेगा।

SSC Selection Post 2022 Exam Date कब है।

बता दें, अभी केवल ssc selection post IX के लिए भर्ती की जा रही है। अभी एग्जाम की तिथि की घोषणा नही की गई है। जैसे ही एग्जाम की तिथि के बारे में कोई आधिकारिक सूचना आती है तो हम आपको जल्द ही इस लेख के माध्यम से सूचित करेगे। सूत्रों के अनुसार एग्जाम की तिथि जनवरी या फिर फरवरी में होने की उम्मीद है।

SSC Phase 9 Admit Card कब आयेगें?

SSC Selection Post Phase 9 Admit Card एग्जाम तिथि से पहले आयेगे। अभी एडमिट कार्ड की तिथि जारी नही की गई है। जल्द ही आपको इसकी बारे में जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी। वैसे बताया जा रहा है कि एग्जाम की तिथि से 10 से 15 दिन पहले SSC Phase IX Admit Card आने की उम्मीद है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: