Join Our Telegram Group

Rajasthan SSO ID Registration 2023 | राजस्थान SSO ID लॉगिन करने की प्रक्रिया

Rajasthan SSO ID Registration 2022: राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर कई सारी सेवायें और योजनाए शुरू करती है। इन सभी योजना को सरकार द्वारा एक ही पोर्टल पर एकत्रित करती है। राजस्थान की अधिकतर योजनाओ के लिए आवेदन ऑनलाइन प्लेटफार्म यानि की SSO पोर्टल के माध्यम से की जाती है। यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी है तो राजस्थान की सेवाओं और योजनाओ का लाभ उठाना चाहते है तो आपको भी एसएसओ आईडी की आवश्यतकता पड़ सकती है।

यदि आप एसएसओ आईडी का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप राजस्थान के sso.rajasthan.gov.in के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते है। SSO Portal के माध्यम से Rajasthan SSO ID kaise banate hai, इसके बारे आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगा। तो चलिए जानते है Rajasthan SSO ID Portal के बारे में।

Rajasthan Kisan Karj Mafi list 2022

Rajasthan SSO ID Registration 2022 (एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन)

एसएसओ आईडी: इसका पूरा नाम “Single Sign On” है। यह पोर्टल राजस्थान राज्य में चलित है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य की कई सारी सेवायें और अन्य विभागों की सेवायें प्राप्त हो सकती है। इसके लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in लॉन्च की है। यह केवल राजस्थान राज्य के नागरिको के लिए है, जिसके तहत नागरिक का एक आईडी और पासवर्ड मिलता है।

Jan Soochna Portal Rajasthan Yojana List 2022

Rajasthan SSO ID Portal
Rajasthan SSO ID Portal

Rajasthan SSO ID और Password के माध्यम से राज्य का नागरिक कई सारी सेवाओं जैसे कि आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राजस्थान रोजगार सेवा , ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना ,बिजली का बिल जमा करना ,पानी का बिल जमा करना, मूलनिवास, जाति प्रमाण, रोजगार से संबंधित जानकारी, भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म, और भी कई सारी सेवाओं का लाभ ले सकता है। SSO पोर्टल पर आप Citizen, Udhyog, Government Employee से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Rajasthan Shramik Card Yojana 2022

Rajasthan SSO Portal Highlights

पोर्टल का नामRajasthan SSO Portal
राज्य का नामराजस्थान
उद्देश्यराज्य नागरिको को एक ही पोर्टल पर सारी सुविधायें उपलब्ध कराना।
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

Rajasthan SSO Portal का उद्देश्य

राजस्थान एसएसओ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के नागरिको को विभाग की कई सारी सेवाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध करना, ताकि राज्य का नागरिक घर बैठे पोर्टल की सुविधायें का लाभ लें सकें और सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटें पड़ें। पोर्टल के शुरू होने से नागरिको का समय भी बचा है। साथ ही घूसखोरी और भष्टाचार में भी कमी आई है। यदि आपने अपनी SSO आईडी नहीं बनाई तो जल्दी ही बना लें और सुविधाओं का लाभ उठाये।

Rajasthan B.ed Sambal Yojana 2022

राजस्थान SSO ID के लाभ

  • SSO ID से आप विभाग की कई सारी सेवाओं का लाभ ले सकते है।
  • राजस्थान SSO ID के माध्यम से नागरिक किसी भी सरकारी नौकरी आवेदन कर सकता है।
  • SSO ID के द्वारा आप बिजली के बिल, पानी का बिल का भुगतान भी कर सकते है।
  • इस आईडी के जरिये सरकारी विभाग की सुविधायें जैसे कि ई मंडी ,सूचना का अधिकार अन्य सुविधाओं के लिए पंजीकरण कर सकते है।
  • इस आईडी के जरिये आप छात्रवृति, व्यापार पंजीकरण, आधारकार्ड, जनाधार कार्ड, के लिए पंजीकरण कर सकते है।

Rajasthan Jan Aadhaar Card Download कैसे करें

Rajasthan SSO पोर्टल की प्रमुख सेवायें

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • जनाधार कार्ड
  • राजस्थान आधार
  • ई-सखी
  • ई-Tulaman
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • CHMS
  • DCEAPP
  • बालक
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • मैं शुरू करता हूँ
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2022

SSO ID Registration 2022 के दस्तावेज़ क्या है

Citizen के लिए

  • आधार कार्ड या
  • जनाधार कार्ड या
  • गूगल आईडी से भी कर सकते है। या
  • फेसबुक से भी कर सकते है।

Udhyog के लिए

  • उद्योग आधार नंबर (Udyog Aadhar Number )या
  • BRN (Business Register Number)

सरकारी कर्मचारी के लिए

  • SIPF (State Insurance and Provident Fund Number)

SSO ID Registration की क्या प्रक्रिया है?

  • SSO ID का Registration करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके समाने SSO पोर्टल ओपन हो जायेगा।
  • इस पोर्टल के साइड में आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा।
Rajasthan SSO ID Homepage
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे जोकि निम्न है:-
    • Citizen
    • Udhyog
    • Government Employee
Rajasthan SSO ID Registration
Rajasthan SSO ID Registration
  • यदि आप अपने लिए SSO ID बना रहे है तो Citizen ऑप्शन पर जाये।
  • यदि आपका व्यवसाय है तो Udhyog ऑप्शन पर जाये।
  • यदि आप सरकारी पद पर कर्मचारी है तो Government Employee ऑप्शन पर जाये।
  • अधिकांश लोग Citizen ऑप्शन का उपयोग करते है, इसलिए इस पर क्लिक करें।
SSOID Application Form
SSOID Application Form
  • अब आप आधार कार्ड से, जनाधार कार्ड से, जीमेल आईडी से, या फेसबुक आईडी जो भी आपके पास हो उससे लॉगिन कर दे।
  • इसके बाद आपको यूज़र नाम और पासवर्ड डालना होगा, जिससे आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
  • अब आप आपके सामने एक SSO ID Application Form ओपन हो जायेगा जिसमे पूछी गई जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालकर Update करना है।
  • इस तरह आप Rajasthan Single Sign-On (RajSSO) पर आईडी रजिस्टर कर सकते है।

Rajasthan Birth Certificate PDF Form

Rajasthan SSO ID Login प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको SSO राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
  • अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन होगा।
  • अब आपको होम पेज पर SSO लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा।
SSOID Login
  • इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे लॉगिन विकल्प पर क्लिक करते है तो आपके पोर्टल की कई सारी सेवायें सामने ओपन हो जाएगी।

Rajasthan SSO ID Portal Helpline Number

Leave a Comment

%d bloggers like this: