Join Our Telegram Group

UP eSathi Portal 2023 | ई साथी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस esathi.up.gov.in login

UP eSathi Portal 2022: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई सुविधा शुरुआत की है जिसका नाम है “ई-साथी पोर्टल“। इस पोर्टल के माध्यम से कई सारी योजनाओं के बारे में जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी। आप घर बैठे e-Sathi Portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य की किसी भी योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा इन योजनाओ में आवेदन (Uttar Pradesh E Sathi Registration) भी कर सकते है। यदि आप इस पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत पढ़िए। आइए जानते हैं साथी पोर्टल क्या है और क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं?

Uttar Pradesh eSathi Portal (ई-साथी पोर्टल)
Uttar Pradesh eSathi Portal

UP eSathi Portal 2022

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल का नाम “ई-साथी यूपी पोर्टल” है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार राज्य की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं को एक ही पोर्टल पर प्रस्तुत करा रही है। इससे लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी, साथ ही नागरिक सेवा और विभिन्न प्रमाणपत्रों को एक ही जगह बनवा सकते है।

UP Voter List 2022

esathi portal का प्राथमिक उद्देश्य जनता से जुड़ी सेवाओं का कम्प्यूटरीकरण करना है। eSathi पोर्टल की मदद से आप अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकते है। लाभ प्राप्त करने के लिए आपको पहले Citizen Login Registration करना होगा। आपको UP Citizen Service Login आईडी एवं पासवर्ड की मदद से किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Uttar Pradesh E-Sathi Portal 2022 Highlights

पोर्टल का नामE Sathi UP | ई-साथी पोर्टल
द्वारा शरू की गईउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
संबंधित विभाग का नामसूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थियोंउत्तर प्रदेश राज्य के लोग
उद्देश्योंयूपी राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए
लाभजाती, निवास, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन
हेल्पलाइन नंबर0522-2304706
आधिकारिक वेबसाइटhttps://edistrict.up.gov.in/edistrictup/
https://esathi.up.gov.in
ई-मेल आईडी[email protected]

UPBOCW Portal 2022

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल का उद्देश्य

यूपी ई-साथी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के लोगों को विभिन्न सरकारी सुविधाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करना, तथा घर बैठे सभी सरकारी काम की सुविधा उपलब्ध करवाना ताकि लोगों के समय की भी बचत हो सके। ई साथी यूपी पोर्टल (E Sathi UP Portal) के माध्यम से लोग विभिन्न प्रमाणपत्रों जैसे कि निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate), जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) , जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UP Citizen Service Birth Certificate Form PDF

यूपी ई-साथी पोर्टल के लाभ

  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी विभागों की सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
  • E Sathi Portal UP से सरकारी काम के लिए कोई घूसखोरी नहीं देनी पड़ेगी।
  • पोर्टल पर आपको उत्तर प्रदेश की सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • E Sathi UP Registration करने के बाद आप कोई भी प्रमाण पत्र को बनवाने की प्रक्रिया को आसान हो जाएगी।
  • आप आसानी से अपने सभी जरूरी दस्तावेज को इस पोर्टल के माध्यम से बनवा सकते है।
  • UP E Sathi portal से आपको किसी भी सरकारी काम के लिए भीड़ या लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
  • Uttar Pradesh E Sathi Portal पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

UP Vridha Pension Yojana

UP E Sathi Portal पर मिलने वाली सुविधाएँ

क्र.सं.विभाग का नामसेवाएं
1राजस्व विभागजाति प्रमाणपत्र
आय प्रमाणपत्र
अधिवास प्रमाणपत्र
हैसियत प्रमाण पत्र
खतौनी की नकल
दैनिक राजस्व वाद तालिका
राजस्व वाद – न्यायालय आदेश प्रति
राजस्व वाद – वाद विवरण
2पंचायती राज विभागकुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
3चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागदिव्यांग प्रमाणपत्र
कोविड टीकाकरण पंजीकरण
4गृह विभागलाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
विस्फोटक – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
विस्फोटक – भंडारण लाइसेंस(LE-3)
विस्फोटक – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
विस्फोटक – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस(LE-5)
आतिशबाज़ी – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
आतिशबाज़ी – भंडारण लाइसेंस (LE-2)
आतिशबाज़ी – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
आतिशबाज़ी – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
5समाज कल्याण विभागछात्रवृत्ति के लिए आवेदन (सामान्य और अनु.जाति/जनजाति)
शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
6महिला कल्याण एवं बाल विकास विभागदहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
7दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभागदिव्यांग पेंशन
दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
8कृषि विभागमा० मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
मा० मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना

UP Mission Shakti 3.0

उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • यदि आप Uttar Pradesh E Sathi Registration करना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” विकल्प पर क्लिक करना है।
Uttar Pradesh E-Sathi Portal
Uttar Pradesh E Sathi Portal
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि नाम, जन्म तिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आपको सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करना है।
Uttar Pradesh E Sathi Portal 2022
Uttar Pradesh E Sathi Portal 2022
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमे आपको 8 अंको का OTP मिलेगा।
  • इस 8 अंको का OTP आपका पासवर्ड होगा।
  • आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर LOGIN बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको यूजरनेम और 8 अंको का OTP डालकर सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद आपको अपना नया पासवर्ड बनाना होगा।
  • नया पासवर्ड और यूजर आईडी को आप अपने पास सेव करके रख लें। इस तरह आप ऑनलाइन Uttar Pradesh e Sathi पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

UP Gehu Kharid Online Registration

यूपी ई साथी पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

  • UP Citizen Service Login करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी और मोबाइल नो. पर 8 अंकों का OTP मिलेगा।
  • इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आकर लॉगिन विकल्प पर जाना होगा।
  • अब आपको यूजर आईडी और 8 अंकों का OTP भरना होगा।
Uttar Pradesh E Sathi Portal Login
Uttar Pradesh E Sathi Portal Login
  • इसके बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए कहेगा।
  • अब आपको नया पासवर्ड बनाना होगा और उसे सेव करके रख लेना है।
  • इस तरह आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड दोनों होंगे, जिसकी मदद से लॉगिन कर सकते है।

UP Income Certificate Form PDF

e Sathi Portal पर CSC केंद्र ऑनलाइन कैसे खोजें ?

  • esathi portal login करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज ओपन होगा जिसमे आपके सामने कई विकल्प होंगे।
  • आपको “सेवा केंद्र” विकल्प का चुनाव करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे पिन कोड या क्षेत्र किसी एक का चुनाव करना होगा।
  • यदि आप पिन कोड विकल्प का चुनाव करते है तो पिन कोड डालना होगा और उसके बाद Show बटन पर क्लिक करना है।
Uttar Pradesh E Sathi Portal Pincode
  • यदि आप क्षेत्र का चुनाव करते है तो आपको डी.एस.पी., जिला, तहसील, एवं ब्लॉक आदि का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आपको Show बटन पर क्लिक करना है।
Uttar Pradesh E-Sathi Portal Area
  • आपके सामने आपके नजदीकी CSC केंद्रों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।

e Sathi Portal तहसील कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको “e Sathi Portal 2022” पर आना होगा।
  • अब आपको “अन्य सेवाएं वाले बॉक्स में तहसील/ ग्राम निर्देश पर” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
UP E-Sathi Portal
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे पहले आपको अपने जिले का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको उस जिले जो सुविधायें देखनी है जैसे कि तहसील, ब्लॉक, राजस्व ग्राम, ब्लॉक वार ग्राम पंचायत, ब्लॉक वार ग्राम, तहसील वार ग्राम, तहसील वार थाना आदि उस पर क्लिक करना है।
UP eSathi Portal
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जानकारी आ जायगी।
  • इस जानकारी को आप प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते है और चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते है।

UP Rojgar Mela 2022

अन्य विभागीय ऑनलाइन सेवाएं

Sr NoDepartment/Service NameURLTotal Visitors
1Additional Energyhttp://neda.up.nic.in/35930
2Agriculturehttp://agriculture.up.nic.in/54069
3Animal Husbandryhttp://animalhusb.up.nic.in/10430
4Cane Developmenthttp://www.upcane.org/sis/en/index.asp#7512
5Commercial Taxhttp://comtax.up.nic.in/main.htm6768
6Court Caseshttp://courtcases.up.nic.in/15401
7Culturehttp://upculture.up.nic.in/4679
8Dairy Developmenthttp://dairydevelopment.up.nic.in/11560
9Dharmarth Karyhttp://dharmartth.up.nic.in/3518
10Electionhttp://ceouttarpradesh.nic.in/31939
11Environmenthttp://www.upenvis.nic.in/4473
12Food & Drughttp://fda.up.nic.in/78965
13Foresthttp://upforest.gov.in/7736
14IGRShttp://jansunwai.up.nic.in/Home.html12096
15Labourhttp://uplabour.gov.in/37904
16Land Recordhttp://bhulekh.up.nic.in/24475
17Mandi Parihadhttp://mandi.data-center.co.in/6325
18NRHMhttp://upnrhm.gov.in/10121
19Pashudhan Samasya Toll Free Numberhttp://pashudhanjsnk.org/Forms/LoginPage.aspx4886
20Pensionhttp://sspy-up.gov.in/70484
21Policehttps://uppolice.gov.in/25369
22Powerhttp://www.uppclonline.com/12780
23Resultshttp://upresults.nic.in/17810
24Revenuehttp://bor.up.nic.in/27347
25Rural Developmenthttp://rd.up.nic.in/18422
26Samgra Gram Vikashttp://sgvv.up.nic.in/18872
27Scholarshiphttp://scholarship.up.nic.in/37379
28Social Welfarehttp://swd.up.nic.in/19814
29Stolen Vehicle Querryhttp://164.100.44.112/vahansamanvay/Internetquery.aspx7335
30Technical Educationhttp://upted.up.nic.in/8856
31Tourismhttp://uptourism.gov.in/3139
32Track Missing Childhttp://trackthemissingchild.gov.in/trackchild/index.php3425
33Transporthttp://www.uptransport.org/10938
34UPSRTChttp://www.upsrtc.com/17732
35Urban Local Bodieshttp://e-nagarsewaup.gov.in/ulbapps/13502
36Uttar Pradesh Khadi Ewam Gramudyog Boardhttp://upkvib.gov.in/21101
37Vaadhttp://vaad.up.nic.in/11406
38Woman Powerlinehttp://1090up.in/11414

UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana Form

E Sathi Portal Uttar Pradesh Password Reset कैसे करे?

  • ई साथी पोर्टल पर पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको सबसे पहले e sathi portal 2022 को ओपन करना होगा।
  • नया पासवर्ड बनाने के लिए आपको होमपेज में से लॉग इन सेक्शन में जाना होगा।
  • लॉग इन सेक्शन में जाने के बाद आपको नीचे की तरफ Forget Password का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रिसेट पासवर्ड का पेज ओपन होगा, इसमें आपको इसमें User name, Date of Birth,Mobile Number दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको पासवर्ड रिसेट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • आपको उस OTP को दिए गये बॉक्स में दर्ज करके वेरीफाई करा लेना है।
  • वेरीफाई हो जाने के बाद आपको नया पासवर्ड डालना है।
  • UP E Sathi New Password डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपका UP E Sathi Password Reset हो जायेगा।

UP Kisan and Sarvhit Bima Yojana PDF Form

E Sathi Portal Center Photo Upload kaise kre?

यदि आपको e Sathi Portal सेंटर फोटो अपलोड करना नही आता है तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको http://164.100.181.16/CSCUpload/home.aspx लिंक को ओपन करें।
  • इसके बाद आपको E Sathi Portal up App Download करें।
  • आपके फ़ोन में एप्लीकेशन install हो जाने के बाद आपको ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल फ़ोन से फोटो खीचना होगा।
  • फोटो क्लिक करने के बाद आपको कंप्रेस करके अपलोड करना है।
  • इस तरह आप अपना फोटो अपलोड कर सकते है।

UP Parivar Register Nakal Form 2022

स्वप्रमाणित घोषणा पत्र डाउनलोड करें

  • आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in पर विजिट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में आपको ” महत्वपूर्ण डाउनलोड” आप्शन पर जाना है।
  • इसमें कई सारी लिंक होगी, आपको “स्वप्रमाणित पत्र” लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने PDF फाइल ओपन हो जाएगी।
  • आप Self Attested Declaration Form PDF Download कर सकते है।

UP Bhulekh Records 2022

E Sathi Mobile App Download

  • E Sathi Mobile Application Download करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में eSathi UP टाइप करना है।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन को install बटन से इंस्टाल कर लेना है।
  • इंस्टाल कर लेने के बाद आप इस एप्लीकेशन की मदद से पोर्टल के कई सारे लाभ घर बैठे ले सकते है।

UP Job Card List 2022

E Sathi Helpline No.

  • Office Address: CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010
  • Ceg Help Desk: 0522-2304706
  • Email ID: [email protected]

FAQs (E Sathi Portal)

eSathi portal official website क्या है?

ई साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://esathi.up.gov.in है।

e Sathi Portal क्या है ?

यह पोर्टल सभी सरकारी सेवाओं के साथ-साथ विभागीय पोर्टल के माध्यम से वितरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ई-डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट की सेवाएं सीधे नागरिक के पंजीकृत खाते में पहुंचाई जाती हैं।

ई साथी पोर्टल का उद्देश्य क्या है?

पोर्टल का उद्देश्य यूपी राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए है।

ई साथी पोर्टल संबंधित विभाग का नाम क्या है?

ई साथी पोर्टल संबंधित विभाग का नाम सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार है।

ई साथी पोर्टल पर लाभार्थी कौन होगें?

ई साथी पोर्टल पर लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के लोग होगे।

e sathi up पर लाभ क्या-क्या है?

e sathi portal की मदद से जाती, निवास, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन कर सकते है।

e sathi registration kaise kre?

पंजीयन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट कर देना है।

eSathi Mobile App डाउनलोड कैसे करे?

मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में “eSathi UP” टाइप करना है। उसके बाद आपको यह mobile app अपने फ़ोन में install कर लेना है।

ई-साथी वेब पोर्टल के अंतर्गत आने वाली सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मैं पंजीकरण कहां से कर सकता हूं?

पंजीयन करने के लिए आप eSathi के मोबाइल ऐप का Android संस्करण Google ऐप स्टोर “eSathi UP, NIC लखनऊ” या edistrict.up.gov.in के होम पेज से डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल ऐप में खाता पंजीकरण का विकल्प है।

eDistrict के eSathi मोबाइल ऐप/eSathi वेब पोर्टल के अंतर्गत कौन-सी सेवाएँ शामिल हैं?

eSathi पोर्टल पर कई सारी सेवायें मौजूद है, सेवाओ के बारे में जानने के लिए आप इस लेख का अध्यन कर सकते है।

अगर मेरे पास आधार कार्ड नहीं है तो में कैसे आवेदन करें ?

इस पोर्टल पर पंजीकरण के लिय आधार कार्ड की जरूरत नहीं है। आप उसकी जगह पर वोटर आईडी, राशन कार्ड, का उपयोग कर सकते है।

क्या में अपलोड डाक्यूमेंट्स को अपलोड, डिलीट या एडिट कर सकता हूँ ?

जी नहीं, आप एक बार दस्तावेज अपलोड करने के बाद उसे किसी भी तरह से बदल नही सकते है।

अगर में आवेदन के साथ दस्तावेज को अपलोड न करूँ ?

यदि आप आवेदन के साथ दस्तावेज अपलोड नही करते है तो आपका आवेदन फॉर्म आमान्य माना जाएगा।

कैसे में अपना सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकता हूँ ?

जब आपका आवेदन फॉर्म विभाग के द्वारा वेरीफाई हो जायेगा, तब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS आएगा। उस मेसेज में आपको एक लिंक दी हुई होगी, उस लिंक पर क्लिक करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

मैं किस तरह से आवेदन की स्थिति देख सकता हूँ ?

आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद “आवेदन की स्थिति” पर क्लिक करना है। आवेदन क्रमांक दर्ज करें और आवेदन का स्टेटस चेक करें।

अगर मेरे आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाता है तो मुझे क्या करना चाहिए ?

यदि आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है, तो आपको फिर से आवेदन करना होगा।

फोटो और अन्य दस्तावेज अपलोड करने के लिए तकनीकी विनिर्देश क्या हैं?

फोटो का फाइल साइज 50 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए और अन्य दस्तावेजों का साइज 100 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। फोटो और अन्य जरूरी दस्तावेज स्पष्ट रूप सही होने चाहिए।

यदि मेरा आवेदन निर्दिष्ट दिनों से अधिक समय तक लंबित रहता है तो मुझे क्या करना चाहिए?

यदि आपका आवेदन निर्दिष्ट दिनों से अधिक समय तक लंबित है तो आपको जिले के संबंधित अनुमोदन प्राधिकारी से संपर्क करना चाहिए।

Leave a Comment

%d bloggers like this: