UP Income Certificate Form PDF 2022: यदि आप UP Income Certificate Online Apply Form PDF Download करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आपके लिए यूपी आय प्रमाण पत्र सभी के लिए बहुत जरूरी होता है। यह एक सरकारी दस्तावेज है जिसकी जरूरत हर जगह पड़ती है। यदि आप किसी सरकारी योजना का लाभ ले रहे हो, तो Aay Praman Patra की जरूरत पड़ती है। यह प्रमाण पत्र आपकी वार्षिक आय कितनी है इसका विवरण दिखता है। आपकी विभिन्न स्रोतों से अर्जित आय के प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है।
यदि अपने अभी तक UP Aay Praman Patra Form नही भरा है या फिर अभी भी नही बनवाया है तो जल्दी से बनवा ले, ताकि आपको जब भी किसी चीज में जरूरत पड़े तो Uttar Pradesh Aay Praman Patra को दे सकें। और अपने जरूरी कार्यो को समय पर पूरा कर सकें। यदि आपको यह नही पता की UP Income Certificate Application Form Kaise bhara जाता है तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़कर जान सकते है। इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में इनकम सर्टिफिकेट के जरूरी दस्तावेज, लाभ, और पात्रता के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
UP Kisan and Sarvhit Bima Yojana PDF Form 2022
UP Income Certificate Application Form
आय प्रमाण पत्र किसी व्यकित या पर परिवार की वार्षिक आय कितनी है, इसके बारे में विवरण को दर्शाता है, UP Income Certificate (आय प्रमाण पत्र UP) राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जात है। इसके लिए आवेदक को आवेदन करना होगा। इसके राजस्व विभाग या फिर तहसीलदार के पास जाकर Uttar Pradesh Income Certificate Application Form प्राप्त करके उसे भरकर जमा करना है।
अधिकाश सरकारी योजनाओ की पात्रता कुछ अलग होती है जिसमे यह नियम है कि आवेदक को आवेदन करने से पहले अपनी वार्षिक आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ता है, यदि वह योजना के पात्रता के आधार पर सक्षम होता है तो उसे योजना का लाभ दे दिया जाता है। इसके अलावा आय प्रमाण पत्र निम्न जगहों पर भी मांग लिया जाता है जोकि निचे दिए गए है।
Uttar Pradesh Income Certificate Overview
दस्तावेज का नाम | उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र |
राज्य का नाम | Uttar Pradesh |
विभाग का नाम | राजस्व विभाग |
उद्देश्य | UP राज्य के नागरिको की आय का प्रमाण पत्र ज़ारी करना |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
लाभ | आय प्रमाण पत्र के जरिये विभिन्न योजनाओ का लाभ |
E-Sathi Portal | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | https://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx |
वर्तमान वर्ष | 2022 |
आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता
- शैक्षणिक संस्थानों में छात्रवृत्ति/प्रवेश लेने के लिए
- आय कर भरने के लिए
- एलपीजी सब्सिडी
- सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए
- राशन कार्ड बनवाने के लिए
- जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
- किसी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए
- और अन्य सुविधायें जो राज्य में लागू है
Benefits of Income Certificate
UP Aay Praman Patra 2022: आय प्रमाण पत्र राज्य की सरकार के तहत एक प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र है जो व्यक्ति या परिवार की वार्षिक आय को उल्लेख करता है । इस प्रमाण पत्र की आपको कभी न कभी जरूरत अवश्य पड़ेगी, आइये जानते है इनकम सर्टिफिकेट के लाभ क्या है:-
- इसका उपयोग आप सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न प्रकार कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए।
- स्कूल, कॉलेजों में आय के आधार पर फीस में छुट लेने के लिए।
- बेटियों को सामाजिक रूप से आर्थिक लाभ लेने के लिए भी जरूरत पड़ती है।
- राज्य में चल रही सरकारी पेंशन योजनाओ का लाभ लेने के लिए।
- बैंक से लोन लेने के लिए भी जरूरत पड़ती है।
UP Income Certificate Eligibility/Documents
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची
- आवेदक का फोटो
- पहचान कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- हाई स्कूल सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- ड्राइविंग लाइसेंस (इनमे से कोई एक)
- ग्राम प्रधान /पार्षद द्वारा जारी आय प्रमाण के लैटर हेड की पर्ची
UP Kanya Sumangala Yojana 2022
UP Income Certificate Apply Online
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ई साथी पोर्टल पर जाना होगा, जिसका लिंक esathi.up.gov.in यह है।
- आवेदक के सामने एक पेज होमपेज ओपन होगा, जिसमे आवेदक को “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण?” विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब एक पंजीकरण फॉर्म ओपन होगा जिसमे आवेदक को लॉगिन आई. डी, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड दर्ज करना है।
- इसके बाद आवेदक को जिला, मोबाइल नंबर, मेल आई.डी., सुरक्षा कोड दर्ज करना है।
- अब आवेदक को “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह आवेदक का ई साथी पोर्टल पर लॉग इन अकाउंट बन जायेगा ।
- अब आवेदक को लॉग इन सेक्शन में जाकर लॉग इन विवरण भरकर लॉग इन करना है ।
- अब आवेदक के सामने Dashboard (होम पेज) ओपन होगा।
- इसमें आवेदक को “आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करना है ।
- अब आवेदक के सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- इसमें आवेदक को सभी जानकारी सही सही भरनी है।
- इसके बाद आवेदक को दर्ज करें विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आवेदक को आवेदन का शुल्क का भुगतान करना होगा, इसके लिए आवेदक को “सेवा शुल्क का भुगतान” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आवेदक को एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है, अब आवेदक को पेमेंट का भुगतान कैसे करना चाहते है, चाहे आप इन्टरनेट के माध्यम से या फिर बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।
- इसके बाद भुगतान की रसीद प्राप्त होगी, उसे संभाल कर रखना है।
- इस तरह आप Uttar Pradesh Aay Praman Patra Online Apply कर सकते है।
उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन करें
- यदि आप UP AAY PRAMAN PATRA ऑफलाइन तरीके से बनवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
- वहां से आपको UP Income Certificate Application Form PDF प्राप्त करना होगा।
- इसके अलावा आप Uttar pradesh income certificate form pdf format में प्राप्त करना चाहते है तो आप निचे दिए गई लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
UP Income Certificate Application Form PDF
- अब आपको Application Form में सभी जरुरी विकल्प सही सही भरने है, इसके बाद आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेजो की फोटो कॉपी लगा देनी है।
- फोटो कॉपी लगाने के बाद आपको Aay Praman Patra Form PDF 2022 को ठीक से जांच करने की आवश्यता है।
- इसके बाद Uttar Pradesh Aay Praman Patra Form को अपने क्षेत्र के राजस्व विभाग के ऑफिस में जाकर अधिकारी को जमा करा देना है ।
- इसके बाद आपके सभी जरुरी दस्तावेजो और आवेदन में दी गई जानकारी का सत्यापन किया जायेगा ।
- सत्यापन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद आपका Uttar Pradesh Aay Praman Patra जारी कर दिया जायेगा।
Uttar Pradesh Income Certificate Application Status
- इनकम सर्टिफिकेट आवेदन का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको होम पेज में “Application Status” के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर डालना है।
- इसके बाद आपको सर्च विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपक सामने UP Aay Praman Patra Application Status के बारे में पूरा विवरण ओपन हो जायेगा।