Join Our Telegram Group

UP Parivar Register Nakal Form 2023- कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल फॉर्म ऑनलाइन आवेदन

प्रिय पाठकों, आप सभी का फिर से स्वागत करते है कि All Sarkari Yojana वेबसाइट पर। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको UP Parivar Register Nakal Form 2022, उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर कॉपी ऑनलाइन आवेदन, कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल फॉर्म आदि के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है। बता दें, राज्य के लोग अब आधिकारिक वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन रजिस्टर भी कर सकते है, इसके लिए लोगों को अब पंचायत, तहसील, जिला या नगरपालिका के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब राज्य के लोग आसानी से घर बैठे ऑनलाइन UP Parivar Register कर सकते है। आइये जानते है इस विषय के बारे में पूरी जानकारी।

UP Parivar Register Nakal PDF form Online
UP Parivar Register Nakal PDF form Online

UP Parivar Register Nakal (कुटुम्ब रजिस्टर नकल)

उत्तर प्रदेश राज्य के लिए परिवार रजिस्टर नकल एक महत्वपुर्ण दस्तावेज है, यह दस्तावेज सभी सरकारी दफ़्दरों में किसी फॉर्म को जमा करते समय इसकी फोटो कॉपी साथ में देनी पड़ती है। यह एक तरह से परिवार का पहचान कार्ड है, जिसमे परिवार की सभी सदस्यों का विवरण होता है। यह महवपूर्ण दस्तावेज आप किसी भी काम को नहीं करवा सकते है। राज्य में कोई व्यक्ति अपनी पेंशन लगवाने के लिए या फिर कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो इस महत्वपुर्ण दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। इस दस्तावेज के आधार पर ही आपकी इनकम बनती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार या कुटुम्ब रजिस्टर नकल के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध कराई है।

UP कुटुम्ब रजिस्टर नकल के तथ्य

आर्टिकलParivar Register Nakal PDF Form
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के निवासी
उद्देश्यराज्य के सभी लोगों के लिए परिवार पहचान कार्ड बनाना
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल के लाभ

  • इस दस्तावेज का लाभ है कि आप कोई भी सरकारी कागजात बनवाने के लिए परिवार रजिस्टर नक़ल की जरूरत पड़ती है।
  • परिवार रजिस्टर नक़ल के आधार पर ही परिवार के प्रत्येक सदस्य की आय निर्धारित होती है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे परिवार रजिस्टर फॉर्म या नक़ल आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • आप घर बैठे सभी काम कर सकते है।
  • उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी व्यक्ति लाभ उठा सकता है।
  • इस सुविधा से आपका समय भी बचेगा।
  • सरकारी कागजात बनवाने लिए आपको पंचायत, तहसील, जिला या नगर निगम आदि के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
  • Parivar Register Nakal के जरिये राज्य के लोग अपनी पेंशन लगवाने के लिए सकते है।
  • परिवार रजिस्टर नक़ल से भष्टाचार पर रोक लगेंगी और कालाबाजारी में कमी आएगी।

कुटुम्ब रजिस्टर नकल के प्रमुख दस्तावेज/पात्रता

  • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उसके प्रमुख दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि:-
  • सभी के आधार कार्ड
  • परिवार का राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • सभी के पासपोर्ट साइज फोटो

e-Sarthi Portal पर उपलब्ध सुविधाएं

  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आधिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • खतौनी की नकल
  • लाउड स्पीकर/लोक संबोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति

कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल फॉर्म रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको लॉगिन सेक्शन में आना होगा।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर
  • इसमें आपको “नवीन उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन” की लिंक मिलेगी। इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक छोटा फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • इसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि लॉगिन आईडी आवेदक का नाम जन्म तिथि , आवसीय पता , जिला ,मोबाइल नंबर कैप्चा कोड आदि भरने होंगे।
Parivar Register Nakal Login form
Parivar Register Nakal Login form
  • इसके बाद “सुरक्षित करे” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।
  • अब आपको ई-साथी के होमपेज में लॉगिन सेक्शन पर जाना होगा।
  • आपको लॉगिन सेक्शन में यूजर आईडी डालनी है और पासवर्ड में OTP डालना है।
  • इसके बाद लॉगिन कर देना है।
  • अब आपको नया पासवर्ड बनवाने के लिए कहेगा, आप नया पासवर्ड बना लें और अपने पास यूजर आईडी पासवर्ड दोनों ही सेव करके रख लें।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर कॉपी ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx है।
  • अब आपके सामने E साथी की लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा।
Parivar Register Nakal Login
Parivar Register Nakal Login
  • अब आपको इसमें लॉगिन करना है।
  • आपको इसमें यूजर नेम और पासवर्ड डालना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
Parivar Register Nakal
Parivar Register Nakal
  • अब आपको “आवेदन भरें” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने विकल्प होंगे ।
  • अब आपको “कुटुम्ब रजिस्टर नकल” के ऑप्शन का चुनाव करें.
  • इसके बाद आपको “कुटुम्ब रजिस्टर नकल के आवेदन ” पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने कुटुम्ब रजिस्टर नकल के आवेदन का फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म पूछी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें।
Parivar Register Nakal form
Parivar Register Nakal form
  • भरने के बाद आप इसमें मागें गए सभी जरूरी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक अपलोड कर दे।
  • सभी दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद एक बार फॉर्म को चेक कर लें।
  • अब आप इस फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो होगा।

Contact Information

Office Address – CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010
Contact Person– Ceg Help Desk
Phone Number – 0522-2304706
Email – [email protected]

Leave a Comment

%d bloggers like this: