सबसे पहले आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा, या फिर आप BOB की ब्रांच से भी प्राप्त कर सकते है।

उसके बाद उस फॉर्म में आपकी बैंक पासबुक मे देखकर अकाउंट नंबर लिखना है। 

अब पैन कार्ड के आगे जो पैन नंबर है उसे लिखे।

अब अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे। जिस शहर मे आपकी बैंक ऑफ बडौदा की बैंक ब्रांच है। 

आपका बैंक खाते में जो नाम है वह Last Name और First Name लिखे।

इसके बाद आप जिस मोबाईल नंबर को बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। वो मोबाईल नंबर लिखे।

अगले कोलम में आपको Date Of Birth – अपनी सही जन्म दिनांक लिखे।

इसके बाद अपना पता भरे, एरिया, सिटी का नाम, Zip Code, स्टेट का नाम, Country का नाम भरे। 

अगले कोल्लम में आपको  बैंक खाते मे लेनदेन करते समय आप जो हस्ताक्षर करते है। वो Signature ( हस्ताक्षर ) करे। 

अंत में आप इस फॉर्म में डेट भरकर बैंक ऑफ बडौदा की ब्रांच मे जमा करवा दे।

आपके खाते में 1 से 2 दिन के बाद मोबाईल नंबर जोड़ दिया जाएगा। 

इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।