क्या आपको अभी तक नही मिली PM kisan nidhi की 13 क़िस्त, इन नंबर पर कॉल करके प्राप्त करें

पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की हुई योजना है.

ये योजना देश के भूमिधारक किसानों के परिवारों को खेती और उससे जुड़े खर्चों या वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. 

 योजना के तहत, किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि, इसका पात्र बनने की अपनी कुछ शर्तें हैं.

किसान ऐसे कर सकते हैं जांच?  -सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. 

-होम पेज पर 'फार्मर्स कॉर्नर' सेक्शन में जाकर 'बेनिफिशियरी स्टेटस' ऑप्शन चुनें. 

-रजिस्टर्ड आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें. -'डेटा प्राप्त करें' पर क्लिक करें. 

-अब आपके सामने इंस्टालमेंट की स्थिति आ जाएगी. किस्त जारी न होने पर कर सकते हैं शिकायत