– इस कार्ड के द्वारा किसान अपनी फसल को समय पर बुवाई और कटाई कर सकता है। – 

– किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा खेती से सबंधित उपकरण खरीद सकता है। – 

– इस कार्ड के जरिये किसान लोन भी ले सकता है, जिससे वह उन्नत बीज या फिर उपकरण ले सकता है। – 

– इस कार्ड पर किसान 3 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। – 

– इस कार्ड के द्वारा डेयरी पशु, पंप सेट जैसे कई सारी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है। – 

– KCC योजना के जरिये लाभार्थी को स्थायी विकलांगता या मृत्यु के मामले में 50,000 रुपये तक का बीमा कवरेज दिया जाता है। इसके अलावा अन्य जोखिमों के मामले में 25,000 रुपये तक का कवर दिया जाता है। – 

– लाभार्थी किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है। – 

– इन कार्ड के जरिये वह आकर्षक ब्याज दर के साथ बचत खाता खुलवा सकता है। – 

– अब किसान इस कार्ड के जरिये उर्वरकों, बीजों आसानी से खरीद सकता है, और साथ ही व्यापारियों / डीलरों से नकद में छुट भी प्राप्त कर सकते है। – 

अधिक जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

ऐसी ही रोचक Web Story देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।