1. काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

2.  काउंसलिंग में पंजीकरण की अंतिम तिथि

3. अपवार्ड मूवमेंट

4. पहली सूची की घोषणा की तिथि

5. दूसरी सूची की घोषणा की तिथि

6. तीसरी सूची की घोषणा की तिथि

7. प्रवेश प्रक्रिया की समाप्ति

8. काउंसलिंग की अंतिम तिथि

9. शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ

वर्तमान में अपवर्ड  मूवमेंट की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसकी सुविधा का लाभ ले सकता है।

अभ्यर्थी आवंटित बीएड कॉलेज को रिपोर्ट करने के बाद यदि उसे मेरिट अनुसार नया कॉलेज आवंटित हो जाता है, तो उसे नये  कॉलेज में रिपोर्ट  करना आवश्यक होगा।

पहले आवंटित कॉलेज में  प्रवेश इस स्थिति में निरस्त हों जायेगा।

यदि अभ्यर्थी  को नया कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो उसका प्रवेश पहले आवंटित कॉलेज में जारी रहेगा तथा नहीं जाने पर शुल्क भी नहीं लौटाया जाएगा।