OnePlus का यह टैबलेट जल्द ही बाजार में दस्तक देगा. लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक यह टैबलेट इस साल के मध्य तक लॉन्च हो सकता है. पहले यह यूरोपीय मार्केट में दस्तक देगा.
वनप्लस के टैबलेट के लिए राह आसान नहीं है. दरअसल, सैमसंग समेत ओप्पो, रियलमी और वीवो के ब्रांड के पहले से टैबलेट मौजूद है.
इतना ही नहीं रियलमी ने तो बीते साल भारत में रियलमी पैड लॉन्च किया था.
वनप्लस टैबलेट के अलावा और भी कई नए प्रोडक्ट पर काम कर रहा है, जिनमें से एक नोर्ड ब्रांड की स्मार्टवॉच है, जो जल्द ही लॉन्च होगा. इसके अलावा वनप्लस नोर्ड 3 स्मार्टफोन है.
कुल मिलाकर देखें तो यह चीनी कंपनी इस साल के अंत तक कुल पांच प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है.