– सबसे पहले आपको Phonepe App Download करना होगा।

Phonepe ऐप को इंस्टाल करना है।

अब आप इसमें Registration करें और अपना बैंक खाता को जोड़ लें।

इसके बाद आपको फोनपे के Insurance के Option में जाना है और “Accident Insurance” पर क्लिक करना है।

अब आपको वो राशि सेलेक्ट करनी है जितने का आप बीमा लेना चाहते है। यह बीमा केवल 1 साल तक ही वैलिड होगा।

राशि सेलेक्ट करने के बाद आप “GET POLICY” पर क्लिक करें।

– अब आपको पर्सनल जानकारी सही-सही भरनी है।

इसके बाद Terms and conditions पर टिक करके “PAY” पर क्लिक करें।

फिर अपना बैंक खाता से पेमेंट करने के लिए दुबारा “Pay” पर क्लिक करें।

अब आपका पेमेंट हो जाएगा और आपकी Email-id पर Accident Insurance Policy की रशिद आ जाएगी।

– आप इसका Printout निकाल कर सम्भाल कर रख सकते है जिससे जरुरत पड़ने पर बीमा कम्पनी से क्लेम ले सकें।

ऐसी ही रोचक वेब स्टोरी देखने के लिए नीचें क्लिक करें