Join Our Telegram Group

PM Kisan 13th Installment Date- pmkisan.gov.in 13th Kist Status, List

PM Kisan 12th Installment Date, pmkisan.gov.in 11th Kist Status, List check at pmkisan.gov.in:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं क़िस्त की राशि किसानों को जल्द ही जारी की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक़ PM Kisan Yojana 12th Kist 2022 अगस्त या सितम्बर माह में जारी की जा सकती है. क़िस्त के जारी होने के बाद सभी किसान भाई इस लेख में निचे दर्ज प्रक्रिया के माध्यम से PM Kisan 12th Kist Status एवं pmkisan.gov.in beneficiary list चेक कर सकते हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं क़िस्त की राशि 31 मई 2022 को तक़रीबन 10,78,92,828 किसानों के खातों में ट्रान्सफर की गयी. सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है की, जैसे ही भारत सरकार द्वारा PM Kisan 12th Installment Date 2022 की घोषणा की जायेगी. इसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान कर देंगे. इसलिए pmkisan.gov.in 12th Kist से जुडी लेटेस्ट अपडेट एवं अधिक जानकारी के लिए सभी किसान भाई योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करें.

PM Kisan 12th Installment Date 2022

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा देश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 में शुरू की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को लगातार इस स्कीम के तहत लाभान्वित किया जा रहा है. पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को 2000-2000 की तीन बराबर किस्तों में सालाना 6000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को अभी तक 11 किस्तों का भुगतान हो चुका है. अब सरकार 12वीं किस्त को भेजने की योजना तैयार कर रही है. यहाँ धयान देनें योग्य बात यह यह की, पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त का पैसा सिर्फ उन्ही किसानों को मिलेगा, जिन्होंने PM Kisan e KYC पूर्ण करा ली है. सभी किसान भाई 31 जुलाई 2022 पीएम किसान ई केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम किसान ईकेवाइसी स्वयं कैसे करें

pm kisan yojana 12th Installment Date

PM Kisan Yojana 2022 – Overview

Name Of SchemePradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
Launched ByGovernment Of India
ObjectiveGive Financial Assistant to the Farmer
BeneficiarySmall & Marginal Farmer
Financial AssistantRs. 6000 Per Year
PM Kisan 11th Kist Date31 May 2022
PM Kisan 12th Kist DateAugust to September 2022
PM Kisan 12th Kist StatusTo Be Released
PM Kisan eKYC Last Date31 July 2022
Official Websitepmkisan.gov.in

PM Kisan 12th Kist Release Date 2022

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं क़िस्त को जारी करने के सम्बन्ध में अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. लेकिन गत वर्षों के रिकॉर्ड के मुताबिक़ अंदेशा यह लगाया जा रहा है की, पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त अगस्त अथवा सितम्बर माह में जारी की जा सकती है. इससे पहले पीएम किसान योजना की 11वीं क़िस्त का पैसा 31 मई 2022 को हस्तांतरित किया गया था.

पीएम किसान योजना की गत वर्षों में जारी किस्तों का विवरण

InstallmentInstallment DatesTotal Farmers Benefitted
PM Kisan 11th InstallmentAPR-JUL 2022-2310,78,92,828
PM Kisan 10th InstallmentDEC-MAR 2021-2211,14,78,133
PM Kisan 09th InstallmentAUG-NOV 2021-2211,19,08,300
PM Kisan 08th InstallmentAPR-JUL 2021-2211,16,22,819
PM Kisan 07th InstallmentDEC-MAR 2020-2110,23,52,367
PM Kisan 06th InstallmentAUG-NOV 2020-2110,23,45,705
PM Kisan 05th InstallmentAPR-JUL 2020-2110,49,33,358
PM Kisan 04th InstallmentDEC-MAR 2019-208,96,27,008
PM Kisan 03th InstallmentAUG-NOV 2019-208,76,29,541
PM Kisan 02th InstallmentAPR-JUL 2019-206,63,57,765
PM Kisan 01th InstallmentAPR-JUL 2018-193,16,13,704

How to Check PM Kisan 12th Beneficiary List 2022?

भारत सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त जारी होने के बाद, उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त चेक कर सकते है.

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary List” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
PM Kisan Yojana List
  • इस पेज में आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक एवं गाँव का चयन करके “Get Report” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद PM Kisan Yojana List 2022 खुल जायेगी.
  • इस लिस्ट में किसान भाई अपने नाम की जाँच कर सकते हैं.

pmkisan.gov.in 12th Kist Status Check Online

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं क़िस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सभी किसान उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary Status” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
pm kisan yojana beneficiary status
  • इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Get Data” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद पीएम योजना की 12वीं क़िस्त का स्टेटस आपके सामने खुल जाएगा.

How to Check PM Kisan Yojana Registration Number

वह सभी किसान भाई जिन्हें अपना पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन याद नहीं है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ पर आपको “Know Your Registration No.” की लिंक मिलेगी, इस पर क्लिक करें.
know pm kisan registration number
  • इसके बाद अगले पेज में आपको मोबाइल नंबर, एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Get OTP” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अप आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.
  • आप वह ओटीपी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन नंबर आपके सामने खुल जाएगा.

PM Kisan 12th Installment Date Important Links

Official WebsiteClick Here
Beneficiary StatusClick Here
Beneficiary ListClick Here
Our WebsiteClick Here

हमें उम्मीद है की, आप इस लेख में दी हुई जानकारी से संतुष्ट होंगे. यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने किसान भाइयों के साथ साझा जरुर करें. इसके अलावा यदि आपको पीएम किसान योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. इसी प्रकार की किसानी योजनाओं, एजुकेशन एवं लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारी वेबसाइट allsarkariyojana.info को बुकमार्क एवं सब्सक्राइब जरुर करें.

Leave a Comment

%d bloggers like this: